न्यूज़ डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दस दिन बाद भी अब तक उनकी मौत के पीछे की वजह पता नहीं चली है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह का खुलासा हुआ है।
सुशांत के निधन के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद उनके ऑर्गन्स विसरा रिपोर्ट के लिए जे.जे. हॉस्पिटल भेजे गए। जहां से उनकी विस्तृत रिपोर्ट अब सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह एस्फिक्सिया (Asphyxia) बताई गई है।
14 जून को पोस्टमार्टम होने के बाद सुशांत की एक प्राइमरी रिपोर्ट सामने आई थी। जिसके बाद विस्तृत रिपोर्ट के लिए उनके ऑर्गन्स जेजे अस्पताल भेजे गए थे। इस विस्तृत रिपोर्ट में सामने आया है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने की वजह से ही हुई थी। उनकी प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट जहां तीन डॉक्टरों की निगरानी में बनी थी। तो वहीं ये विस्तृत रिपोर्ट पांच डॉक्टरों ने एनालाइस कर बनाई है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत ने ये कदम क्यों उठाया ये जांच का विषय है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुशांत कई दिनों से डिप्रेशन में थे। जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया होगा। हालांकि अभी इस बारे में केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं। अब तक जांच पूरी नहीं हुई है।
Comments are closed.