पतंजलि द्वारा सौंपी रिपोर्ट पर गौर कर दवा कंपनी को अंतिम अनुमति देने के बारे में निर्णय लेंगे

न्यूज़ डेस्क : पतंजलि आयुर्वेद ने बुधवार को आयुष मंत्रालय को कंपनी की दवा पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक ने दी। आयुष मंत्री ने कहा कि मंत्रालय रिपोर्ट पर गौर करेगा और फिर दवा पर कंपनी को अंतिम अनुमति देने के बारे में निर्णय करेगा।

 

उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने एक नई दवा का निर्माण किया है। उन्होंने जो भी शोध किया है, उसे आयुष मंत्रालय को प्रमाणीकरण के लिए आना चाहिए। हम इसके बारे में तभी बोल पाएंगे जब हम दावों पर गौर करेंगे। मुझे बताया गया था कि उन्होंने (पतंजलि) ने मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है। मंत्रालय इस रिपोर्ट को देखेगा और फिर अंतिम अनुमति दी जाएगी। 

 

 

बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा बना लेने का दावा का करते हुए बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद की आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल’ लॉन्च की थी, जिसमें दावा किया गया था कि यह सात दिनों में कोरोना वायरस को ठीक कर सकती है।

 

अच्छी बात है कि बाबा रामदेव ने देश को नई दवा दी, पर जांच करानी होगी: आयुष मंत्री

योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को दावा किया कि उसने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा को तैयार कर लिया है। इसके बाद से दवा को लेकर लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है। लेकिन आयुष मंत्रालय ने साफ कर दिया कि कंपनी को पहले इस दवा के परीक्षण व अन्य जानकारियों को उसके साथ साझा करना होगा। 

 

आज केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि नियम के अनुसार पहले आयुष मंत्रालय में दवा को जांच के लिए दिया जाना चाहिए। 

 

Comments are closed.