ज़ी रिश्ते अवॉडर्स 2017 के लिए नॉमिनेशन सूची घोषित

ज़ी रिश्ते अवॉडर्स 2017 के लिए नॉमिनेशन सूची घोषित l ज़ी रिश्ते अवाडर्स स्पेशल पार्टनर्स नेरोलैक पेंट्स और फिनोलेक्स केबल्स का आयोजन 10 सिंतबर 2017 को मुंबई में एनएससीआई डोम में होगा l

मुंबई। बीते 25 वर्षों से ज़ी टीवी अपने बेमिसाल कंटेंट, यादगार कहानियों और अपने-से लगने वाले किरदारों के जरिये अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। ये किरदार उनकी जिंदगियों का अहम हिस्सा बन गए हैं। दर्शक इन किरदारों की खुशियों में उनके साथ हंसते हैं और उनके गम देखकर रो पड़ते हैं। दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखने वाली दिलचस्प कहानियों के जरिये ज़ी टीवी ने दुनिया भर के लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है।

अपने दर्शकों के साथ इसी रिश्ते का जश्न मनाते हुए अब एक बार ज़ी टीवी उन कलाकारों, टेक्नीशियनों और निर्माताओं को एक मंच पर ला रहा है जो ज़ी के इस सुहाने सफर का हिस्सा रहे हैं। ज़ी जल्द ही अपने वार्षिक आयोजन ज़ी रिश्ते अवॉडर््स 2017 का आयोजन करने जा रहा है जिसके स्पेशल पार्टनर्स हैं नेरोलैक हेल्दी होम पेंट्स और फिनोलेक्स केबल्स। ज़ी रिश्ते अवॉडर््स 2017 के लिए विभिन्न श्रेणियों में नामांकन की घोषणा कर दी गई है।

दर्शक अपने पसंदीदा कलाकारों को वोट देने के लिए अब ज़ी की वेबसाइट पर लॉग आॅन कर सकते हैं।अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ अपना स्पेशल रिश्ता निभाने के लिए दर्शकों के लिए वोटिंग लाइन्स भी खुल चुकी हैं। इन रिश्तों का जश्न राष्ट्रीय टेलीविजन पर मनाया जाएगा। आपको सिर्फ इतना करना है कि अपना फोन उठाकर पांच पॉपुलर श्रेणियों के लिए दिए गए पांच विशेष नंबरों पर 10 सितंबर तक मिस्ड कॉल्स करना है! इसके अलावा आपके पसंदीदा कलाकारों को वोटिंग करना बस एक क्लिक की दूरी पर भी है। आप इंस्टाग्राम  पर जाकर या ज़ी के ट्विटर हैंडल  पर जानकर अपना वोट दे सकते हैं। दर्शक अपने वोट कमेन्ट के जरिये या पोस्ट में बताए गए विशेष हैशटैग के जरिये रीट्वीट करके भी दे सकते हैं। ज़ी टीवी के आॅफिशियल फेसबुक पेज पर जाकर, उसमें दिए गए पोल सेक्शन में भी वोटिंग की जा सकती है। सभी वोटर वेबसाइटwww.ozee.com/zravote पर भी लॉग आॅन करके दिए गए निर्देशों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में अपने वोट दे सकते हैं। इतना ही नहीं, भारत में अलग-अलग स्थानों पर की गई व्यवस्था के जरिये दर्शक एक सादा फॉर्म भरकर भी वोट दे सकते हैं।

Comments are closed.