देश के लिए सिर्फ उद्योगपति नहीं किसान भी जरुरी : राहुल गाँधी

महाराष्ट्र: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज महाराष्ट्र के नांदेड में एक किसान रैली को संबोधित लिया l गाँधी ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा की पिछले तीन सालों में महाराष्ट्र में 900 किसानों ने आत्महत्या की है और सरकार उनके लिए कुछनहीं कर रही और हाथ अपर हाथ रखे बैठी है l बीजेपी सरकार किसन विरोधी है और वो किसानों के हित के लिए कोई भी योजना शुरु नहीं कर रही और न ही उनका ख्याल रख रही है l 

राहुल गाँधी ने कहा की देश को उद्योगपतियों की जरुरत है पर देश को किसानों की भी जरुरत है l किसानों को दरकिनार कर सिर्फ उद्योगपतियो से देश नहीं चल सकता l बीजेपी सरकार गरीब और किसन विरोधी है और यह सिर्फ पैसे वालो का धयान रख रही है l 

 

 

Comments are closed.