न्यूज़ डेस्क : दुनिया को कोरोना वायरस से इतनी जल्दी मुक्ति मिलने वाली नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले महीनों में इसका प्रभाव और बढ़ेगा। डॉक्टर्स और विशेषज्ञों का भी कहना है कि हमें इसे साथ जीने की आदत डालनी होगी। बाजार खुल चुके हैं, हालांकि पहले के मुकाबले हलचल काफी कम है, दफ्तर खुल चुके हैं। वहीं अगर आप अपनी कार से सफर करते हैं, तो आपको जरूरी चीजें अपनी गाड़ी में रखनी चाहिए…
हैंड सैनिटाइजर
अगर आपके आसपास साबुन नहीं है तो हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार में साबुन और पानी रखना असुविधाजनक हो सकता है। लेकिन हैंड सैनिटाइजदर रखा जा सकता है। एक छोटी बॉटल सैनिटाइजर की कार में जरूर रखें। इसे सूरज की सीधी धूप से बचा कर रखें। कार के डैशबोर्ड पर उसे कभी न छोड़ें।
सरफेस डिसइनफेक्टेंट
अपनी कार में जरूरी सामान की लिस्ट में इसे भी शामिल करें। जैसा कि आपको पता है कि अलग-अलग सतहों पर वायरस कई घंटों तक जिंदा रह सकता है। प्लास्टिक भी उनमें से एक है। आजकल 150 से 300 रुपये की कीमत में डिसइनफेक्टेंट मिल रहे हैं। इनमें कार के स्टीयरिंग, डेशबोर्ड, डोर हैंडल्स, गियरनॉब, हैंडब्रेक्स को सैनिटाइज कर सकते हैं।
प्लास्टिक सीट कवर्स
संक्रमण न फैले इसके लिए आपको कार में अकेले सफर करने की आदत डालनी चाहिए। लेकिन अगर आपके किसी दोस्त को वाकई मदद की जरूरत है, तो आपको पीछे भी नहीं हटना चाहिए। लेकिन कुछ सावधानियां अपना कर आप उनके काम आ सकते हैं। मजबूरी में कारपूलिंग भी करनी पड़ सकती है। इसके लिए प्लास्टिक के कवर हमेशा कार में रखें। कार में बिठाने से पहले कवर लगा दें और जाने के बाद किसी सुरक्षित तरीके से उन्हें डिस्पोज ऑफ कर दें।
फेस मास्क
डाक्टर, विशेषज्ञ सभी फेसमास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। हांगकांग में 100 फीसदी लोग मास्क पहनते हैं और यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। अंदाजा ललगा सकते हैं कि 75 लाख की आबादी वाले इस देश में कोरोना से केवल 4-5 मौतें ही हुई हैं। गाड़ी में अतिरिक्त फेसमास्क रखें। अलग से सर्जिकल फेसमास्क का पैकेट भी खरीद कर रख सकते हैं।
डिस्पोजेबल नाइट्राइल ग्लव्स
कार में रखने वाले वाले जरूरी सामानों की लिस्ट में डिस्पोजेबल ग्लव्स भी रखें। आपको सुरक्षित रखने में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। ध्यान ऱखें चाहे आप अपनी कार में ही क्योंन बैठे हों, सीधे संपर्क में आने से बतना है। गाड़ी की किसी भी सतह को हाथों से सीधे नहीं छूना है। सैनिटाइज करते वक्त ग्लव्स पहन कर रखें और हर ट्रिप के बाद उन्हें किसी सुरक्षित जगह पर डिस्पोज ऑफ कर दें।
केबिन फिल्टर
आजकल जितनी भी नई गाड़ियां आ रही हैं उनमें ये HEPA HVAC फिल्टर पहले से लगा होता है। आप चाहें तो ऑफ्टर मार्केट भी इन्हें लगा सकते हैं या फिर गाड़ी जब सर्विस कराने के लिए जाएं तो लगवा दें। फिल्टर को रिप्लेस भी कराया जा सकता है। यह PM 2.5 से बचाव में भी
कारगर है।
एयर प्यूरिफायर
आज के हालात को देखते हुए गाड़ी में प्यूरिफायर लगवाना बेहद जरूरी है। यह छोटी सी मशीन आपकी केबिन की हवा को साफ कर सकती है। वहीं प्रदूषण के दौरान भी यह बेहद कारगर है। महंगी गाड़ियों में तो कंपनियां ये सिस्टम लगा कर भी दे रही हैं।
कार पार्टीशन
सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए आप अपनी कार में कार पार्टीशन भी लगवा सकते हैं। मारुति ने भी अपनी कार एसेसरीज में इसे शामिल किया है। इसे महज 700 रुपये तक में लगवाया जा सकता है। कार पूलिंग में यह बेहद कारगर है, बशर्ते आपको दूसरी सावधानियां भी बरतनी होंगी।
Comments are closed.