महाराष्ट्र में वापिस लग सकता है लॉकडाउन : उद्धव ठाकरे

न्यूज़ डेस्क : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लॉकडाउन में छूट देना खतरनाक होने लगा तो दोबारा लॉकडाउन लगाने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन किया गया वैसे ही अनलॉक भी किया जाएगा।

 

महाराष्ट्र में आज 3254 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 149 लोगों की मौत हो गई।राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 94,041 हो गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1501 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 48 लोगों की मौत हो गई।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले रिपोर्ट हुए और 34 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 21,554 हो गई है।  

सीआरपीएफ के एक जवान की कोरोना से मौत हो गई थी। उसके संपर्क में आए 28 अन्य जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं। 

देशभर में पिछले 24 घंटे में 9,985 नए मामले सामने आए हैं और 279 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,76,583 हो गई है, जिनमें से 1,33,632 सक्रिय मामले हैं। 

देशभर में अब तक 1,35,206 लोग ठीक हो चुके हैं और 7,745 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

 

Comments are closed.