मुज़फरनगर: रतनपुरी में छेड़छाड़ की घटना के बाद गोलोबरी में 18 लोग घायल हो गए, सभी की नजदीकी हॉस्पिटल में पहुचाया गया है l ठाकुर बहुल भुपखेदी में फायरिंग और पथराव होने से अफरातफरी मच गई l हमलावरों ने आंबेडकर की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया l मौके पर पुलिस ने पहुच कर लाठीचार्ज कर मामला को संभाला है l सुचना मिलते ही SDM, SP सहित सभी वरिष्ट पदाधिकारी वह कैंप कर तनाव को कम करना का प्रयास कर रहे है l
यह विवाद तब शुरु हुआ जब भुपखेदी में गुरु समनदास जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बुधवार की रात को दलित बसती मे कार्यक्रम चल रहा था जिस में लडकिय भी शामिल थी l यही पर आरोप है की ठाकुर समाज के कुछ लडकों ने दलित लडकियों से छेड़छाड़ की जिस के बाद दोनों समुदायों में आमने-सामने आ गए l जिस के बद्द पुलिस ने इस मामले को दोनों पक्षों को समझा कर मामला को संत कर दिया था l परन्तु वापिस गुरुवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में मार पिट शुरु हो गई और यह गोलीबारी तक पहुच गई l
Related Posts
Comments are closed.