सोनभद्र: हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे ओबरा डैम के पास पटरी से उतर गए l यह घटना सोनभद्र इलाके में सुबह के 6.15 बजे हुआ l सात डिब्बे में चार एसी , जनरल के दो और एसएलआर का एक डबा है l अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सुचना नहीं मिली है l घटना के बाद रांची और धनबाद रेल अधिकारी घटनास्थल के लिए निकल चुके है l मिली सुचना के अनुसार डैम होने से ट्रेन की स्पीड कम थी इस लिए नुकसान कम हुआ है l यही एक कारण है अभी तब ज्यादा नुकसान की सुचना नहीं आई है l
Related Posts
20 दिनों में यूपी में होने वाला तीसरा ट्रेन हादसा है l इसके पहले दो हादसों ने देश के रेल मंत्री के बलि ले चुकी है l अब एक और नया हादसा नए रेल मंत्री का परीक्षा लेगा और यह अब उनके लिए भी चुनौती होगी l अब और हादसे हुए तो वतर्मान रेल मंत्री पियूष गोयल को भी अपने पद से इस्तीफा न देना पडे l अगली सूचना का इंतज़ार है की ट्रेल मे कितना नुकसान हुआ है और कितने लोगो को नुकसान पंहुचा है l
Comments are closed.