न्यूज़ डेस्क : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 31 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को मौजूदा शर्तों के साथ ही 15 दिनों के लिए और बढ़ा सकती है। उनका कहना है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत है। सावंत ने इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बातचीत की थी।
सावंत ने कहा कि हम गोवा में रेस्टोरेंट, होटल, मॉल और जिम को सामाजिक दूरी के साथ खोलने की छूट मांगेंगे। उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय गृह मंत्रालय के सामने अपनी बात रखेंगे। गृह मंत्रालय शनिवार को नए दिशानिर्देश जारी कर सकता है।
देश में लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई को शुरू हुआ था, जो 31 मई तक चलेगा। चौथे चरण में सबसे बड़ी छूट दुकानों और बाजारों को दी गई। पहली बार कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई। इस बीच सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानें भी शुरू कर दी हैं।
Comments are closed.