म्यांमार पहुचे मोदी, जोरदार स्वागत

एजेंसी: प्रधानमंत्री अपनी पहली मयन्मार दौरे पर मंगलवार को म्यांमार पहुचे l मोदी यहाँ चीन मे ब्रिक्स देशी के सम्मेल्लन में शामिल होने के बाद आये है l ब्रिक्स में मोदी की चीन पर कुटनीतिक जीत के बाद यह दौरा और महत्वपूर्ण हो गया है l  चीन के विरोध के बावजूद पाकिस्तानी आतंकी संगठन का नाम ब्रिक्स घोषणा पत्र मे डलवाने में सफल रहा है l

वेदेष मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा की क्याव द्वारा मोदी का स्वागत किया गया l प्रधानमंत्री ने यहाँ राष्ट्रपति यू हतिने क्यवा से मुलाकात की और अपने संबंध और अधिक मजबूत करने पर चर्चा की l यहाँ मोदी को गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया l साथ ही यहाँ मोदी द्वारा रोहिंग्या लोगो को पलायन पर भी चर्चा होने की संभावना है l अभी भारत में लगभग 4000 रोहिंग्या अप्रवासी है जो पलायन कर यहाँ आये है l वही मोदी बुधवार को म्यांमार के स्टेट काउंसिल की मेम्बर आंग सान सू से भी मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के संबंधो और और भी कुछ मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है l 

 

 

Comments are closed.