ममता ने किया आरएसएस का प्रमुख मोहन भार्गव का कार्यक्रम रद्द

पश्चिम बंगाल: ममता सरकार ने आरएसएस के सम्मलेन के लिए बुक किया गया ऑडिटोरियम कैंसिल करवा दिया है l आरएसएस प्रमुख मोहन भार्गव 3 अक्टूबर को अपना सम्मलेन कोलकाता मे अपना करने का निश्चित किया था l संघ का आरोपे है की ममता सरकार ने यह फैसला जानबूझ कर किया है और इसके पूर्व में भी ऐसा कितनी बार कर चुकी है l वही ऑडिटोरियम प्रशासन ने कहा है की यह फैसला सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है l 

आरएसएस ने जून मे ही यह ऑडी अपने कार्यक्रम के लिए बुक किया था परन्तु ऑडी प्रशासन ने कहा की ऑडी को अभी रेनुगते किया जा रहा है और यह अक्टूबर तक तैयार नहीं किया जा सकता इसलिए सुरक्षा कारणों से उन्होने यह बुकिंग कांसिल की है l वही आरएसएस और उसके कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली थी और अगले महीने यहाँ आरएसएस का सम्मलेन होना था परन्तु ऑडिटोरियम की बुकिंग कैंसिल होने पर आरएसएस को अप अपना नया ठिकाना चुनना पड़ेगा l 

Comments are closed.