● कार्यक्रम के दौरान क्वाई ने होस्ट्स की शेयरिंग 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत की
नई दिल्लीए, मई: 2020रू लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो एप क्वाई ;ज्ञॅ।प्द्ध ने आज कहा कि उनके विशेष क्वाई लाइव प्रोग्राम से लाइव स्ट्रीम होस्ट्स की आमदनी में काफी इज़ाफा हुआ है। यह विशेष प्रोग्राम देशभर में जारी लॉकडाउन की स्थिति के मद्देनज़र चलाया गया है और इसके अंतर्गत क्वाई ने लाइव स्ट्रीम होस्ट्स के लिए मिलने वाले गिफ्ट शेयरिंग 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दी है।
तीन माह का यह प्रोग्राम 15 अप्रैल से शुरू हुआ और 14 जुलाई 2020 तक जारी रहेगा। पहले दो सप्ताह में ही सैकड़ों लाइव स्ट्रीम होस्ट्स क्वाई के इस लाइव प्रोग्राम का फायदा उठाकर कुल हजारों.लाखों रूपये के गिफ्ट्स कमा चुके हैं। क्वाई के अनुसार सबसे ज्यादा कमाई एक होस्ट ने दस हज़ार रुपये के गिफ्ट्स के साथ की है।
उल्लेखनीय है कि कई लाइव स्ट्रीमिंग एप्प्स पर उनके यूज़र्स लोकप्रिय होस्ट्स या कॉन्ट्रीब्युटर्स के लिए असली धनराशि खर्च करके वर्चुअल ;आभासीद्ध गिफ्ट्स खरीद सकते हैं। एक अच्छी परफॉरमेंस की सराहना करने के लिए यूज़र्स कॉफ़ीए चॉकलेट या फ़ूल जैसे गिफ्ट्स खरीद सकते हैं।
लाइव स्ट्रीम के दौरान हासिल की गई इन गिफ्ट्स की कुल राशि एप और होस्ट्स के बीच बांटी जाती है। जहाँ अन्य प्लेटफॉर्म्स अपने होस्ट्स के साथ गिफ्ट की धनराशि का 20 से 30 प्रतिशत हिस्सा ही बांटते हैंए क्वाई ऐसा पहला लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो अपने होस्ट्स के साथ इस राशि का 80 प्रतिशत हिस्सा शेयर करता है। इस कारण क्वाई लाइव स्ट्रीम के लिए सबसे पसंदीदा और आकर्षक प्लेटफॉर्म माना जाता है।
एक प्रमुख होस्ट और चेन्नई के निवासी प्रदीप के अनुसार. श्अभी चल रहा क्वाई लाइव प्रोग्राम वाकई में बहुत फायदेमंद है और सफल लाइव स्ट्रीम्स के ज़रिये मेरी आमदनी करीब तीन गुना तक बढ़ गई है।
क्वाई का लाइव प्रोग्राम उन सभी यूजर्स के लिए खुला है जिन्होंने कम से कम पांच वीडियो पोस्ट किये हैं और जिनके कम से कम 100 फ़ॉलोअर्स हैं। ये सभी यूजर्स सीधे एप से श्लाइव एक्सेसश् के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
क्वाई के एक प्रवक्ता के अनुसाररू श्क्वाई भारत के हमारे कॉन्ट्रीब्युटर्स तथा होस्ट समुदाय की पूरी सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लाइव प्रोग्राम एप गूगल प्ले सर्विस फीस तथा सभी लागू टैक्स काटने के बाद पूरे प्राप्त राजस्व का 80 प्रतिशत हिस्सा लाइव स्ट्रीम होस्ट्स को ट्रांसफर कर देगा। ऐसा कोई भी अन्य लाइव स्ट्रीमिंग एप या प्लेटफॉर्म नहीं करता।
गौरतलब है कि वर्तमान में भारत में चल रहे लॉकडाउन के कारण वीडियो लाइव स्ट्रीम बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल कर रही है। ये लाइव होस्ट विस्तृत पैमाने पर विभिन्न विषयों को सामने लाते हैंए जिसमें फिटनेस और व्यायामए खाना पकाने का पाठए डांस तथा अन्य मनोरंजक प्रस्तुतियांए कविता पाठ तथा स्टैंडअप कॉमेडी जैसे टॉपिक्स शामिल होते हैं। यह स्ट्रीम्स क्वाई जैसे एप पर रियलटाइम फीड्स के साथ लाइव ब्रॉडकास्ट होते हैं और हजारों यूजर्स को एक साथ जोड़ लेते हैं।
क्वाई एप को एंड्रॉइड तथा आईओएस यूजर्स फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और यह एप हर व्यक्ति को अपनी लाइव प्रस्तुति रिकॉर्ड करने और शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करता है। लाखों से भी अधिक यूजर्स तथा प्रतिदिन पब्लिश होने वाले ओरिजनल वीडियोज़ के साथ क्वाई भारत के सबसे लोकप्रिय एप्प्स में से एक बन गया है।
Comments are closed.