राम रहीम के बाद अब राधे माँ पर करवाई की मांग

चंडीगढ़: अभी बाबा राम रहीम का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है की कपूरथला निवासी सुरिंदर मित्तल ने याचिका दायर कर कपूरथला के एसएसपी पर हाईकोर्ट के 2015 के आदेशों का पालन न करने का आरोप लगाया है l यह याचिका राधे माँ के खिलाफ है और सुरेंदर ने राधे माँ पर करवाई करने की मांग की है l 
याचिका में कहा गया है की राधे माँ के खिलाफ कोई करवाई नहीं की गई l इसपर कोर्ट ने कपूरथला के एसएसपी पर अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है l अब एसएसपी को अगली सुनवाई पर यह बताना होगा की राधे माँ पर करवाई क्यों नहीं की गई l  याचिकाकर्ता का कहना है की राधे माँ अपने को दुर्गा माँ का अवतार बताती है और लोगो को धर्म के नाम पर गुमराह करती है l साथ ही एक महिला ने मुंबई से कॉल कर बताया की राधे माँ उसके पति के साथ मिलकर उसको परेशान कर रही है l 

Comments are closed.