केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन हो सकता है 21000

नई दिल्ली: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को त्योहारी सीजन शुरु होने के पहले अपने लाखों कर्मचारियों को सौगात दे सकती है l सरकार अपने कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18000 से बढ़ा कर 21 हजार करने पर
चार कर रही है l ऐसा संकेत मिला है की यह जनवरी 2016 से लागु किया जायेगा l परन्तु कर्मचारी यूनियनों की मांग न्यूनतम 25 हज़ार वेतन है l 
सरकार का यह कदम महंगाई से तालमेल बिठाने के मकसद से न्यूनतम वेतन बढ़ाने पर विचार कर रही है l सातवे वेतन आयोग ने न्यूनतम वेतन को 18 बढाने की सिफारिस की थी , जिस को सरकार ने मान लिया था l परन्तु कर्मचारी यूनियन ने न्यूनतम वेतन 25 हज़ार की मांग की है l  
वितमंत्री अरुण जेटली न्यूनतम वेतन को बढ़ाने के पक्ष मे है l उनका मानना है की इससे खासतौर से निचले कर्मचारियों का फ़ायदा होगा l इससे महंगाई से मुकाबला करने के साथ वेतन में असमानता दूर करने मे काफी मदद मिलेगी l  

Comments are closed.