इंडेक्स अस्पताल में स्वस्थ हुए मरीज़ों में आज 3 पुलिस कांस्टेबल (राखी परदेसी,अनिल परदेसी व सुबोध चौधरी)भी शामिल थे जो शहर में ड्यूटी करते हुए संक्रमित हो गए थे सभी मरीज़ों को शुभकामनाएं देने के लिए आज अस्पताल में एस. डी. ओ.पी. श्री अजय वाजपाई, ड्यूप्ति जेल सुप्रिमटेंड श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया,एस. डी.एम. श्री मंडलोई व खुड़ैल थाना प्रभारी श्री रूपेश दुबे जी मौजूद थे। उन्होंने सभी स्वस्थ मरीज़ों को बधाई दी व सभी से निवेदन किया कि वे अपने आसपास सफाई रखें केवल जरूरी काम से ही घर के बाहर निकले सेनेटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिस से इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकें।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने इसे अपनी टीम की सफलता बताया जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर मौर्या, सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. अजय जोशी, डॉ दुबे, कोऑर्डिनेटर डॉ दीप्ति सिंह हाडा, को कॉर्डिनेटर डॉ धीरज शर्मा, डॉ.हिमांशु सिंह, नर्सिंग डायरेक्टर असलम खान, नितिन कोथवाल, डॉक्टर्स और उनके सुपरविज़न में काम कर रहे साथी शामिल है।
इंडेक्स हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने बताया कि आज 24 नये स्वस्थ हुए मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है.जिसके साथ ही आसपास में भर्ती मरीज़ों की संख्या अब लगभग 130 हो गयी है।मरीज़ो की समुचित केयर की जा रही है, उचित दवाइयां, नर्सिंग, स्पेशल डाइट तथा सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
इंडेक्स हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेण्टर के वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया कि हमारे लिए यह काफी खुशी की बात है कि इंडेक्स अस्पताल में भर्ती मरीज़ो की हालत में तेज़ी से हो रहे सुधार हो रहे है वही जल्द ही बड़ी संख्या में दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने की उम्मीद है।
Comments are closed.