इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 50 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर कल सोमवार 4 मई को डिस्चार्ज होंगे

न्यूज़ डेस्क : इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 04 मई को 50 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जायेंगे। इसके लिये अस्पताल प्रबंधन द्वारा जरूरी तैयारियां कर ली गईं हैं. इंडेक्स से इतनी बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर घर लौटने का यह पहला मौक़ा नही है इस से पहले भी अब तक इंडेक्स मेडिकल अस्पताल से 100 से अधिक मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके है. 
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने इसे अपनी टीम के कर्मयोगियों नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर मौर्या, सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. अजय जोशी, डॉ दुबे, कोऑर्डिनेटर डॉ दीप्ति सिंह हाडा, को कॉर्डिनेटर डॉ धीरज शर्मा, डॉ.हिमांशु सिंह, नर्सिंग डायरेक्टर असलम खान, नितिन कोथवाल, डॉक्टर्स, और उनके सुपरविज़न में काम कर रहे साथियों की मेहनत का परिणाम बताया है।
इस मौके पर जब इतनी बड़ी संख्या में मरीज़ इस गंभीर बीमारी को हरा कर अपने घर को लौटेंगे उनका हौसला बढ़ाने व शुभकामनाएं देने के लिए श्री प्रवीण जड़िया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपस्थित होंगे। संभावनाएं हैं कि श्रीमती मालिनी गौड़, महापौर इंदौर एवं सुश्री उषा ठाकुर भी इस मौके पर उपस्थित होंगे.
इंडेक्स हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेण्टर के चेयरमेन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने बताया कि कल 50 से भी अधिक नये स्वस्थ हुए मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. मरीज़ो को उचित दवाइयां, नर्सिंग केयर, स्पेशल डाइट तथा आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. 
संस्था के वाईस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज़ो की हालत में तेज़ी से हो रहे सुधार को देखते हुए जल्द ही बड़ी संख्या में दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने की आशा है. अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एक प्रकार का सामंजस्य बनाकर चौबीसों घंटे अपना कार्य निष्पादन कर रहे हैं.

Comments are closed.