माता के निधन के 3 दिन बाद अभिनेता इरफान खान का निधन

 भारत के मशहूर अभिनेता जो कि हर प्रकार के रोल निभाने में दक्ष थे, उनका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल 59 साल की उम्र में निधन हो गया l मंगलवार को स्वास्थ्य खराब होने पर उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया था, परंतु वह अपनी लड़ाई ज्यादा समय तक नहीं लड़ पाए और आज उन्होंने सुबह दम तोड़ दिया l

 

उनकी अंतिम फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी जो कि पिछले महीने ही रिलीज हुई थी l सुजीत सरकार ने सबसे पहले ट्वीट करके बताया मेरे दोस्त इरफान आपने लड़े और खूब लड़े मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा , हम दोबारा जरूर मिलेंगे ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे और आपके परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति l इसके साथ ही तमाम हॉलीवुड और बॉलीवुड  के कलाकरों ने इरफान खान की मृत्यु पर अपना शोक प्रकट किया है और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है l

 

इरफान खान का सफर टीवी शो होते हुए भारती हिंदी सिनेमा और फिर हॉलीवुड तक रहा l पिछले साल उनको एक बहुत ही रेयर किस्म का कैंसर होने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से वह इस लड़ाई को जीतकर भारत वापस आए थे और पुनः सक्रिय होने का प्रयास कर रहे थे l परंतु इस दुखद घड़ी में उन्होंने भारतीय फिल्म को अनाथ कर चले गए आज से 3 दिन पहले उनकी माता का भी निधन हुआ था 

Comments are closed.