कोरोना वायरस के कारण अनाथ हुए गरीब बच्चों की शिक्षा की जिम्मेवारी उठाएगा विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन

न्यूज़ डेस्क : आज पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी के चपेट में है और इससे पूरा समाज प्रभावित हुआ है l  अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन (एनजीओ) ने यह फैसला किया है की        कोरोना वायरस से अपने पलकों को खो चुके गरीब बच्चों की दसवीं तक की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी संस्था उठाएगी l 
संस्था का मानना है कि इस महामारी से किसी भी गरीबी रेखा से नीचे के परिवार के बच्चे जो इस कोरोना वायरस में अपने मां बाप को खो चुके हैं, उनके आने वाले भविष्य के लिए उनके उचित शिक्षा की व्यवस्था संस्था करेगी l उनके कॉपी, किताब और स्कूल ड्रेस की भी व्यवस्था संस्था करेगी l यह निर्णय अभी सिर्फ इंदौर शहर के गरीब बच्चों के लिए लिया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे के है और जिनका परिवार प्रभावित हुए हैं उनके लिए ही यह सुविधा उपलब्ध की जाएगी l
संकट खत्म होने के बाद स्थानीय प्रशासन से मृतकों की जानकारी लेने के बाद उन सभी परिवारों से संपर्क कर उन बच्चों का नामांकन उनके नजदीक के अच्छे स्कूल में कराया जाएगा और उनके दसवीं तक की शिक्षा की व्यवस्था संस्था करेगी l चुकी संस्था का यह मानना है इस महामारी से हर कोई प्रभावित हो रहा है परंतु सबसे अधिक इसकी मार गरीब परिवारों के ऊपर पड़ रही है, अतः उन गरीब बच्चो जो अब अनाथ है उनके शिक्षा की व्यवस्था कर उनके जीवन को और भविष्य को उज्जवल बनाना हमारा नैतिक और माननीय कर्तव्य है l 
अतः विथ वेलफेयर एसोसिएशन ने फैसला किया है कि वह इंदौर शहर के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे के प्रभावित सभी बच्चे जो अपने पालक हो चुके हैं उनकी शिक्षा की पूर्ण जिम्मेवारी संस्था उठाएगी l संस्था के अध्यक्ष विश्वबंधु ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम कोरोना से लड़ने के लिए पहले ही गरीब बस्तियों में मास्क का निशुल्क वितरण एवं  दवाइयों का निशुल्क वितरण कर चुके हैं l साथ ही इंदौर शहर के सभी परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे भी ऑनलाइन हमारे ऐप -“विथ यू वर्ल्ड” के माध्यम से हम कर रहे हैं l इस ऐप को कोई भी डाउनलोड कर अपनी और अपने परिवार के स्वस्थ की जानकारी साँझा कर सकता है और उससे प्राप्त जानकारी स्थानीय प्रशासन को साझा कर उन सभी परिवारों की मदद की जाएगी l उसके साथ ही हमने यह भी फैसला किया है कि अब उन सभी अनाथ गरीब बच्चों का जो इस कोरोना वायरस की महामारी से अनाथ हुए हैं उनकी दसवीं तक की शिक्षा की जिम्मेवारी संस्था उठाएगी l
ऐसा परिवार हमें हमारे नंबर 898–2222–898 पर संपर्क कर सकता है l 

Comments are closed.