नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ट नेता और मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी को 1990 में गिरफ्तार करने वाले अधिकारी राज कुमार सिंह को मंत्री बनाया है l यह बात है 30 अक्टूबर 1990 की जब आडवाणी ने ‘राम रथ यात्रा’ निकली थी जो गुजरात से शुरु हुए थी और उसके पहुचने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आदेश पर समस्तीपुर में गिरफ्तार किया गया था l गिरफ्तार करने वाले यही राज कुमार सिंह है जो उस वक़्त समस्तीपुर के जिला अधिकारी थे और उन्होने ही अडवाणी को गिरफ्तार किया था l
बिहार कैडर के आईएसआई अधिकारी 2013 में गृह सचिव के पद से रिटायर्ड होने के बाद बीजेपी ज्वाइन की थी और वो अभी सुपौल से लोक सभा संसद है l सिंह जहा भी रहे अपने कार्य के लिए जाने जाते रहे चाहे वो बीजेपी का शासन हो या कांग्रेस का सभी सरकारों में सिंह ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई और अपनी योग्यता से सब को अपनी ओर आकर्षित किया l
सिंह की क़ाबलियत का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है की उनको खुद आडवाणी ने भी सरकार में गृह मंत्री रहते सिंह का चयन गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव के लिए किया था l अब उनपर मोदी ने भरोसा दिखाते हुआ उनको अपने सरकार में स्वतंत्र प्रभार उर्जा मंत्री बनाया है l
Comments are closed.