‘राधाकृष्ण’ दर्शकों का सबसे चहीता माइथो शो है। इस शो में जल्द ही दर्शकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलनेवाला है। जहाँ दर्शकों को ‘महाभारत’ का परिचय कृष्ण और अर्जुन के नज़रिए से देखने को मिलेगा। ऐसे में दर्शकों को इस शो में जल्द ही कई नए किरदार देखने को मिलेंगे। इसी बीच अचानक देश में आए कोरोना के संक्रमण के चलते सभी घर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन होकर बैठ गए हैं।
इस समय का इस्तेमाल सभी अपने- तरीके से कर रहे हैं वहीं ‘राधाकृष्ण’ शो के एक्टर ऋषिराज पवार इस समय को रीडिंग में लगा रहे हैं, जानिए।
एक्टर ऋषिराज पवार ने बताया कि मैं इस समय का सही इस्तेमाल रीडिंग करके कर रहा हूँ। मैं लोगों को यह सजेस्ट करूँगा कि वह भी इस समय का सही इस्तेमाल करें और कुछ न कुछ फ्रूटफुल करें, जिससे वह कुछ नया सीख सकें। मैं इन दिनों अपने क्वारेंटाइन टाइम में डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की बायोग्राफी पढ़ रहा हूँ । मैं अपने सभी फैन्स से कहूंगा कि एक बार वह भी उनकी बायोग्राफी जरूर पढ़ें।
उनकी विनम्रता, निस्वार्थता और उत्साह से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।
ऋषिराज पवार ने आगे बताया कि मैं डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी से एक स्पेशल कनेक्शन महसूस करता हूँ क्युकी हम दोनों का जन्मदिन एक ही दिन होता है जो है 15 अक्टूबर । इस समान दिन ने मुझे उनके बारे में पढ़ने के लिए बहुत उत्साहित किया । हम सभी को उनके बारे में पढ़ना चाहिए यह बुक आपको इंटरनेट पर भी मिल जाएगी । यह आपको इंस्पायर करने में आपकी मदद करेगी ।
ऐसे में यह तो तय हो गया कि एक्टर ऋषिराज पवार के फैन्स उनसे इंस्पायर होकर रीडिंग जरूर शुरू कर देंगे ।
Comments are closed.