न्यूज़ डेस्क : इसके तहत अस्पताल में भर्ती होने से जुड़े खर्च, आयुष उपचार, और मानसिक बीमारी के साथ-साथ स्टेम सेल थेरेपी एवं रोबोट सर्जरी जैसे उपचार के नए तरीकों पर होने वाले खर्च शामिल हैं
– इस पॉलिसी के प्रीमियम की शुरुआत 2,400 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से होगी तथा यह पॉलिसीधारक की आयु एवं बीमे की राशि के अनुसार होगी
अप्रैल, 2020: भारत में सामान्य बीमा उपलब्ध कराने वाली निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने अपने स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट– ‘आरोग्य संजीवनी पॉलिसी, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी’ के लॉन्च की घोषणा की। यह प्रोडक्ट दरअसल IRDAI द्वारा 1 जनवरी, 2020 को उपलब्ध कराए जाने वाले स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट के बारे में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप है। इन दिशा-निर्देशों को जारी करने का उद्देश्य ग्राहकों को ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध कराना था, जिसमें स्टैंडर्ड कवरेज के साथ-साथ बीमा करने वाली सभी कंपनियों की पॉलिसी से संबंधित शब्दावली शामिल हो।
‘आरोग्य संजीवनी पॉलिसी, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी’ एक सालाना पॉलिसी होगी, जिसमें बीमे की राशि 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच होगी। इस पॉलिसी को फ्लोटर प्लान के तहत किसी व्यक्ति और परिवार के सदस्यों के लिए खरीदा जा सकता है, जिसमें जीवनसाथी, बच्चे, माता-पिता और सास-ससुर भी शामिल हैं। इस पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने से जुड़े खर्च, आयुष उपचार, और मानसिक बीमारी के साथ-साथ स्टेम सेल थेरेपी एवं रोबोट सर्जरी जैसे उपचार के नए तरीकों पर होने वाले खर्च भी शामिल होंगे।
इस प्रोडक्ट के पॉलिसीधारकों को प्रीमियम का किश्तों में भुगतान करने (वार्षिक, छमाही, तिमाही या मासिक भुगतान) की सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही उन्हें आजीवन नवीकरण का लाभ भी मिलेगा। ‘आरोग्य संजीवनी पॉलिसी, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी’ के प्रीमियम की शुरुआत 2,400 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से होगी तथा यह पॉलिसीधारक की आयु एवं बीमे की राशि के आधार पर होगी।
इस प्रोडक्ट के लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, श्री तपन सिंघेल ने कहा, “हम हमेशा से यह मानते आए हैं कि, एक अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से लोगों का जीवनकाल बढ़ सकता है। इस स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट के लॉन्च के बाद अब आम लोग हेल्थ इंश्योरेंस का विकल्प चुनने के लिए अधिक प्रेरित होंगे, तथा लोगों को प्रोत्साहित करने में इस प्रोडक्ट की अहम भूमिका होगी। चूंकि बीमा करने वाली सभी कंपनियों के लिए पॉलिसी से संबंधित शब्दावली में समानता है, लिहाजा इन कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं के आधार पर ही इन्हें एक-दूसरे से बेहतर माना जाएगा।
इस प्रोडक्ट के कवरेज को समझना आसान है जो सभी बीमा कंपनियों के लिए एकसमान होगी, जिससे ग्राहकों के लिए इस प्रोडक्ट को चुनना और भी आसान हो जाएगा। किसी भी अन्य प्रोडक्ट की तरह, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का उद्देश्य इस प्रोडक्ट को भी सफल बनाना है, साथ ही हम इस महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा उपकरण का लाभ ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, ताकि वे लंबे समय तक सम्मान की ज़िंदगी जी सकें।”
यह पॉलिसी सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगी। इस पॉलिसी के लिए प्रवेश आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है, तथा इसके तहत 3 महीने से लेकर 25 वर्ष तक के आश्रित बच्चों को कवरेज मिल सकती है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने से 30 दिनों पहले तक के खर्च के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती होने के 60 दिनों बाद तक के खर्च को भी शामिल किया गया है। हमारी सभी हेल्थ इन्डेम्निटी पॉलिसी की तरह, इस पॉलिसी में भी कोविड-19 संक्रमित होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने से जुड़े खर्च को कवर किया जाएगा।
समझने के लिए दिए गए उदाहरण:
- उदाहरण 1: अगर 35 साल का कोई व्यक्ति अपनी पत्नी (32 साल) और अपने एक बच्चे (5 साल) के लिए 5 लाख रुपये की बीमा राशि वाली पॉलिसी खरीदता है, तो व्यक्तिगत तौर पर उसके लिए प्रीमियम की राशि 13,260 रुपये, और फैमिली फ्लोटर के लिए प्रीमियम की राशि 10,920 रुपये होगी।
- उदाहरण 2: 3.5 लाख रुपये की बीमा राशि के लिए, 35 साल का कोई व्यक्ति 5,600 रुपये का प्रीमियम देकर इस पॉलिसी को खरीद सकता है।
कृपया ध्यान दें कि, ऊपर के दोनों उदाहरणों में प्रीमियम की राशि के तहत जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है
Comments are closed.