न्यूज़ डेस्क : अपनी एक्टिंग स्किल से लोगो दिलो पर एक अलग छाप बना चुकी सयानी गुप्ता जल्द ही एक अनोखे किरदार में नज़र आने वाली है , इस बार सायानी ITV पर प्रसारित ब्रिटिश मेडिकल ड्रामा ” डी गुड कर्मा हॉस्पिटल” के ज़रिये इंटरनेशनल स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने जा हैं
इस सीरीज़ में सायानी नर्स ज्योति के किरदार में नज़र आएँगी जो अंततः एक एसिड हमले का शिकार होती हैं , यह सीरीज़ , जिसे 2018 में शूट किया गया था, इसमें कुछ ट्रैक हैं, जिनमें से एक सयानी के चरित्र ज्योति का अनुसरण करता है, जिसे हमले के बाद सर्जरी और चिकित्सा प्रक्रिया के 17 पुनर्स्थापना चरणों से गुजरना पड़ता है। और किस तरह एक खूबसूरत लड़की की ज़िन्दगी पीड़ा और दर्द में बदल जाती है|
इस सीरीज़ का सेट केरल के एक अस्पताल में स्थापित की गई है और तीन महीने में इस सीरीज़ की शूटिंग पूरी की गई थी।इस शो में अमांडा रेडमैन, जेम्स फ्लॉयड, नील मॉरिस, निम्मी हरसगामा सहित कई अन्य ब्रिटिश कलाकार नज़र आएंगे |
अभिनेत्री सयानी गुप्ता अपने अनुभव को साँझा करते हुए, कहती हें की,” इस सीरीज़ के लिए मुझे सेहेर लतिफ इन्हे कई ओडिशन्स देने पडे, पर में इस बातकी शुक्रगुजार हुं कि इस सिरीज में जो किरदार मेंने किया हे वो हमेशा यादगार रहेगा। इसके शूटिंग के दौरान जो ब्रिटिश एवं श्रीलंनकन क्रुव हमारे साथ काम कर रहे थे , वे सच मे लाजवाब थे । मेरे बहुत से सीन्स अमंडा रेडमेन और निम्मी हर्सगमा इन प्रतिभाशाली लोगो के साथ चित्रित किये गये हैं । इन मंझे हुए लोंगो से बहुत कुछ सिखने मिला। फिलिप जॉन और जॉन मॅकी ये दो बहुत ही उमदा निर्देशक ने इस सीरीज़ का निर्देशन किया है ।
एसिड अटॅक विकटीम की वास्तविकता दिखाने के लिए सर्जिकल प्रोस्थेटिक्सकी मदत लेनी पडी। बाफता (BAFTA) के प्रोस्थेटिक के जिनियस एवं विनर रहे डेव्ही जोनस और एबी इनका काम जरुर सराहा जाना चाहीए। इस सीरीज़ के शूट की ज़िम्मेदारी ग्रेहम फ्रेम जैसे सिनियर और एक प्रतिष्टीत सिनेमॅटोग्राफरके कंधो पर थी । उनके इतने साल के अनुभव से हमे बहुत कुछ सिखने मिला। इस सिरीज के प्रोड्युसर ट्रेवर ओर रोसमेरी इन दो लोंगो ने मेरा बहुत खयाल रखा।इस सीरीज़ के मैंने जितने भी दिन शूट किये वो मुझे हमेशा याद रहेंगे। और मैं इनका शुक्रिया करती हूँ”
Comments are closed.