देश मे पहली बार सफल हुए जनता कर्फ्यू, देश के 11 राज्य शटडाउन

न्यूज़ डेस्क : कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के सभी सात जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम इसका एलान किया। कल छह बजे से दिल्ली में लॉकडाउन लागू होगा और यह 31 मार्च तक लागू रहेगा। सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की सारी सीमाएं कल से सील रहेंगी। 


-निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई हैं।
-सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे।
-डीटीसी बसों के संचालन में कटौती की गई।
-राशन और खाने पीने की दुकानें खुली रहेंगी।
-पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, एलपीजी गैस पंप खुले रहेंगे।
-लोग कम से कम घर से बाहर निकलें, पांच से ज्यादा लोगों एक जगह न हों इकट्ठा
-अस्पताल और बिजली के दफ्तर खुले रहेंगे।

केजरीवाल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जो इसका उल्लघंन करते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

कर्फ्यू का लोग पालन कर रहे हैं। इस बीच ठीक 5 बजे दिल्ली वालों ने कोरोना वायरस से लड़ाई में जुटे योद्धाओं को सलाम करने के लिए ताली, थाली और शंख बजाया। 

 

दिल्ली में आज रात से धारा 144 लगाई गई : कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी में धारा 144 लगा दी है। यह आज यानी 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लागू रहेगा। धारा 144 के मुताबिक दिल्ली में कहीं भी समूह में इकट्ठा होना और प्रदर्शन करना गैर कानूनी होगा। पुलिस ने जानकारी दी है कि यह आज रात 09 बजे से लागू होगा। 

 

31 मार्च तक नहीं चलेगी नोएडा मेट्रो : कोरोना वायरस के मद्देनजर नोएडा मेट्रो ने सेवाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि नोएडा मेट्रो 31 मार्च तक नहीं चलेगी। इसके साथ ही बस सेवाएं भी 31 मार्च तक निलंबित रहेंगी।

पहली बार इतना सुनसान नजर आया दिल्ली का दिल : दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट पलेस का नजारा भी जनता कर्फ्यू के दिन बदल गया। दिल्ली के इतिहास में पहली बार कनॉट प्लेस इतना खाली और सुनसान नजर आया। आम दिनों में यहां देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। रात के वक्त भी यह गुलजार रहता है। आज यहां सिवाय पक्षियों के कुछ नहीं दिख रहा। सभी दुकानें और रेस्त्रां बंद हैं।

 

Comments are closed.