ज़ी  सिने अवाॅर्ड्स मे  अल्का याग्निक ने इस तरह दिया मनीष पाॅल को सरप्राइज़!

न्यूज़ डेस्क : बॉलीवुड के सबसे बड़े जश्न ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2020 में जहां अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, वहीं इसे लेकर तापमान भी बढ़ने लगा है! बीते कुछ वर्षों में सितारों से सजे इस अवॉर्ड शो में कुछ बेमिसाल परफॉर्मेंस और यादगार पल देखने को मिले, जो हर फिल्म प्रेमी के दिलो-दिमाग में गहरे तक समा गए हैं। इस साल भी दर्शकों को एक जबर्दस्त ट्रीट मिलने वाली है, जहां बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे अपने रोमांचक एक्ट्स के साथ मंच पर छा जाएंगे और इसे एक यादगार शाम बना देंगे! असल में, दर्शकों को उनके फेवरेट होस्ट मनीष पॉल भी मंच पर नजर आएंगे, जिसमें वो सभी को एक ऐसा स्पेशल प्रॉप चैलेंज देंगे, जिसे आप कतई मिस नहीं कर सकते।

 

मनीष ने दर्शकों के बीच बैठकर सेलिब्रिटी मेहमानों को प्राॅप्स के आधार पर गाना गाने का खास चैलेंज दिया। जहां गोविंदा को प्रॉप के रूप में मिर्ची मिली तो उन्होंने गाया – ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं‘, वहीं उदित नारायण को ‘बेबी डॉल‘ का प्राॅप मिला जिस पर उन्होंने अपना मशहूर गाना ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगी‘ गाया और कुमार सानू को प्राॅप के रूप में दो आंखें मिलीं, और उन्होंने एक बंगाली गाना ‘एकला चलो रे‘ गाया। हालांकि अल्का याग्निक ने इस एंकर को सही मायनों में सरप्राइज़ दिया।

 

जब सारेगामापा लिटिल चैंप्स की मेंटर अल्का याग्निक इस समारोह में पहुंचीं, तो उनके बैठने से पहले ही मनीष ने उन्हें मंच के पास रोक लिया और उन्हें एक समोसा सहित ढेर सारे प्रॉप्स दे दिए ताकि वो उनके पॉपुलर ट्रैक गाकर सुना सकें। लेकिन इसके बजाय उन्होंने मनीष को डेडीकेट करते हुए एक गाना गाने का फैसला किया और फिल्म ‘कुछ कुछ होता है‘ का गाना ‘हाय हाय रे हाय ये लड़का‘ गाया। इससे मनीष न सिर्फ हैरान रह गए बल्कि हंसते हुए उनके साथ भी गाने लगे। सभी को अल्का याग्निक का यह स्मार्ट अंदाज और सुरीली परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई।

 

कुल मिलाकर, ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2020 सभी दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरी एक यादगार शाम होगी जिसमें रितिक रोशन, सारा अली खान का और कृति सैनन की स्पेशल परफॉर्मेंस भी होगी। इसके अलावा रणवीर सिंह, अनन्या पांडे, राजकुमार राव और तापसी पन्नू भी धूम मचा देंगे।

 

जहां ये सभी शानदार सितारे अपने रोमांचक एक्ट्स के साथ मंच पर छा जाने को तैयार हैं, वहीं आप भी देखना न भूलें ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2020, शनिवार 28 मार्च को शाम 7ः30 बजे ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी पर।

Comments are closed.