न्यूज़ डेस्क : पिछले सात सफल सीजंस से बाल गायकों की मधुर आवाजों और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ रियलिटी टेलीविजन पर राज करने के बाद ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स अब सीजन 8 के साथ लौट आया है। इस नए सीजन में भारतीय संगीत के दिग्गज – अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू जजों के रूप में नजर आ रहे हैं और पॉपुलर एंकर मनीष पॉल इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इस वीकेंड दर्शकों को एक ट्रीट मिलने वाली है, जिसमें वो 90 के दशक की सभी की पसंदीदा धुनों पर झूम उठेंगे।
इस हफ्ते के नाइंटीज़ स्पेशल एपिसोड में ‘तुमसे मिलना बातें करना‘ और ‘जाने जिगर जानेमन‘ जैसे सदाबहार गानों के साथ दर्शक यादों की गलियों में लौट जाएंगे, जिसे प्रतिभागी सक्षम और तनिष्का ने प्रस्तुत किया। इस परफॉर्मेंस के बाद मनीष पॉल ने भी अपना पिटारा खोल दिया और अल्का याग्निक को सरप्राइज़ देते हुए उनके भाई का एक वीडियो चला दिया, जिसे खासतौर पर उनके तैयार किया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं है मनीष पॉल के पास उनके लिए और भी बहुत-से सरप्राइज़ थे। उन्होंने तीन ऐसे लोगों को बुलाया जो अल्का के दिल के करीब हैं – उनकी बेटी साएशा, उनकी भतीजी और उनके एक खास दोस्त, जिन्हें देखकर अल्का याग्निक बहुत भावुक हो र्गइं।
अपनी मां के साथ मंच पर आकर बेहद उत्साहित नजर आई साएशा ने कहा, ‘‘मेरी मां हमेशा से मेरी दोस्त की तरह रही हैं और मेरी नानी घर में मेरा और मेरी मां का ख्याल रखती हंै। आज भी जब हमें कहीं बाहर जाना होता है, तो हमें अपनी नानी से इजाजत लेनी होती है। हम अक्सर साथ मिलकर मस्ती करते हैं और साथ में काफी यात्रा करते हैं। दुनिया भले उन्हें एक अच्छी गायिका के रूप में जानती हो, लेकिन मेरे लिए तो वो मेरी दुनिया हैं। मैंने अपने रोमांच, अपने राज़, अपने डर, अपनी उम्मीदें और अपने सपने, सबकुछ उनसे शेयर किए हैं। मेरी खुशनसीबी है कि वो हमेशा मेरे लिए इतनी अच्छी बनी रहीं। कभी-कभी तो मैं ही बॉस बन जाती हूं और अपनी मां से सवाल करती हूं कि उन्होंने समय पर खाया या समय पर अपनी दवाई ली या नहीं, या फिर वो स्टूडियो पहुंचीं या नहीं।
वो मुझसे कहती हैं कि मैं उनकी मां की तरह पेश आती हूं। बहुत-से लोग शायद यह बात नहीं जानते हैं, लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि वो बहुत शरारती भी हैं और उन्हें सोना बहुत अच्छा लगता है। यदि मौका मिले तो वो सारा दिन सोती रहेंगी। मैंने बहुत-से सिंगर्स को कई अवसरों पर गाते हुए देखा है, लेकिन वो हर त्यौहार पर हमेशा अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं।‘‘ यह सुनकर अल्का याग्निक का भी दिल भर आया और उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में बहुत कम लोग हैं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं और ये लोग ऐसे हैं जिनके लिए मैं अपनी जान भी दे सकती हूं।‘‘
अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू जैसे 90 के दशक के संगीत जगत के सबसे लोकप्रिय नामों के साथ टैलेंटेड लिटिल चैंप्स उस दौर के चार्टबस्टर गानों पर अपनी दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों के दिलो दिमाग छा जाने को तैयार हैं। जहां ज़ैद और रणिता ने ‘मेरा दिल भी कितना‘ और ‘तेरे नाम‘ जैसे गानों पर एक शानदार डुएट परफॉर्मेंस दी, वहीं हंसराज और अनन्या ने ‘ऐ मेरे हमसफर‘ और ‘नजर के सामने‘ जैसे गाने गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कुल मिलाकर, सारेगामापा लिटिल चैंप्स के आने वाले एपिसोड में 90 के दशक के बहुत-से मधुर गाने और दर्शकों के लिए ढेर सारे सरप्राइज़ होंगे।
Comments are closed.