उदित की पत्नी दीपा ने मंजूर कर लिया अल्का याग्निक-उदित नारायण का रिश्ता!

न्यूज़ डेस्क : पिछले सात सफल सीजंस से बाल गायकों की मधुर आवाजों और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ रियलिटी टेलीविजन पर राज करने के बाद ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स अब सीजन 8 के साथ लौट आया है।

 

इस नए सीजन में भारतीय संगीत के दिग्गज – अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू जजों के रूप में नजर आ रहे हैं और पॉपुलर एंकर मनीष पॉल इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इस हफ्ते दर्शकों को उदित नारायण की जिंदगी की झलक देखने को मिलेगी। इस प्रतिभाशाली सिंगर ने अपने शुरुआती दिनों और अपने सिंगर बनने के पीछे अपने दोस्तों के प्रभाव के बारे में बताया। इस एपिसोड में उदित नारायण की पत्नी दीपा ने भी इस सिंगर के बारे में कुछ खास बातें बताईं, जिससे अब यह एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास बन जाएगा।

 

उदित नारायण काठमांडू के भव्य नजारों के बीच से आए हैं। उन्होंने अपना सफर एक रेडियो स्टेशन से शुरू किया था और अपने दम पर नेपाल में जल्द एक स्टार बन गए। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि उन्हें भारतीय दूतावास से स्कॉलरशिप मिली और मुंबई में आकर बसने का न्योता भी दिया गया। शो के होस्ट मनीष पॉल ने इस मौके पर उदित नारायण के बचपन के दोस्तों का एक वीडियो मैसेज भी दिखाया, जिसे देखकर उदित की कुछ खूबसूरत यादें ताजा हो गईं और उन्हें 90 के दशक का स्टार प्लेबैक सिंगिंग सिंगर बनने का अपना सफर भी याद आ गया। उदित पुरानी यादों में लौट गए और इन बातों से दर्शकों को भी प्रेरणा मिली। यह वीडियो हमें उदित जी की सफलता के सफर पर ले जाएगा। उनके करियर के सबसे अच्छे और सबसे खराब पलों में उनका साथ दिया उनकी पत्नी दीपा नारायण ने, जो जो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के इस स्पेशल एपिसोड में मंच पर नजर आएंगी।

उदित और दीपा नारायण पिछले तीन दशकों से दांपत्य जीवन गुजार रहे हैं। होस्ट मनीष पॉल ने दीपा नारायण से जानना चाहा कि उन्होंने उदित नारायण के साथ अपनी जिंदगी बिताने का फैसला कैसे और कब किया। इस पर दीपा नारायण ने कहा, ‘‘मैं एयर इंडिया में एयर होस्टेस थी, लेकिन मैं हमेशा पेशेवर तौर पर गाना चाहती थी। मुझे याद है जब मुझे और उदित को एक गाना रिकॉर्ड करना था। हम इसी गाने के लिए पहली बार एक म्यूज़िक डायरेक्टर के घर पर मिले थे। वहीं पर मैंने पहली बार उदित को गाते हुए सुना था। मुझे उसी पल उनसे प्यार हो गया। उदित नारायण और अल्का याग्निक के बीच तालमेल पर बात करते हुए दीपा नारायण ने मजाक में यह तक कह दिया, ‘‘मुझे तुम्हारा रिश्ता मंजूर है!‘‘

 

दीपा नारायण ने आगे कहा, ‘‘हमारी शादी को 30 साल हो गए और वो बिल्कुल भी नहीं बदले हैं। शुरुआती दिनों में मैं जो भी पकाती थी, वो तब भी उससे संतुष्ट थे और आज भी उससे अलग कुछ नहीं चाहते। उदित जी के गुणों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जो भी उनके करीब है वो उनके लिए कुछ भी कर देंगे, और उन्हें अपने फैंस बहुत प्रिय हैं।‘‘
वैसे तो टीवी शोज़ लंबे और थका देने वाले होते हैं और ऐसे में शो के अंत में कलाकार पूरी तरह थक जाते हैं। लेकिन उदित के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है। अपनी थकान के बावजूद उदित अपने फैंस से मिलते हैं, उनके साथ सेल्फी खींचते हैं और अपने आसपास सभी को खुश कर देते हैं। इंडस्ट्री में उनकी महिला समकक्ष होने के नाते जज अल्का याग्निक ने भी दीपिका नारायण की बातों का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘उदित जी स्वयं अपने फैंस के पास जाकर पूछते हैं कि क्या वो उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं।‘‘

अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू जैसे 90 के दशक के संगीत जगत के सबसे लोकप्रिय नामों के साथ टैलेंटेड लिटिल चैंप्स 90 के चार्टबस्टर गानों पर अपनी दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों के दिलो दिमाग छा जाने को तैयार हैं। जहां धानी और राधिका ने ‘हाय मेरा दिल‘ और ‘चोरी चोरी जब नजरें‘ पर एक शानदार डुएट परफॉर्मेंस दी, वहीं माधव और आर्यनंदा ने ‘अकेले हैं तो क्या गम है‘ और ‘राहों में उनसे मुलाकात हो गई‘ पर एक दिलकश डुएट परफॉर्मेंस दी। कुल मिलाकर, सारेगामापा लिटिल चैंप्स के आने वाले एपिसोड में 90 के दशक के पास सारे मधुर गाने और दर्शकों के लिए ढेर सारे सरप्राइज़ होंगे।

ज्यादा जानने के लिए देखिए नाइंटीज़ स्पेशल सारेगामापा लिटिल चैंप्स, इस शनिवार रात 8 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर!

 

Comments are closed.