लखनऊ: मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय को यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है l इस फैसला को तत्काल प्रभाव से लागु भी कर दिया गया है l अभी बीजेपी अध्यक्ष पद केशव प्रसाद मौर्या के उप मुख्यमंत्री बनाने के बाद से ही खाली पड़ा था और आने वाली लोकसभा चुनाव को देखते हुए अध्यक्ष की नियुक्ति बहुत ही जरुरी थी l पाण्डेय के अध्यक्ष चुने जाने के बाद केशव प्रसाद मौर्या ने उनको बधाई देते हुए कहा की मुझे पूरा भरोसा है की पाण्डेय पार्टी को प्रदेश मे नई उच्चाई तक ले जायेंगे l पाण्डेय चंदौली से संसद है l
महेंद्र नाथ पाण्डेय का जन्म यूपी के गाजीपुर में हुआ था l वो शुरु से ही आरएसएस से जुडे थे और इस तरह प्रदेश की जिम्मेदारी आरएसएस के हाथ मे ही दी गई है l पांडे को यह जिम्मेदारी बीजेपी के मिशन 2019 को धयान मे रख कर रखा गया है l पांडे को अध्यक्ष बनांये जाने के बाद पांडे का मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की संभावना बढ़ गई है l
Related Posts
Comments are closed.