होटल वॉव की टीम ने सेव द एनवायर्मेंट का संदेश देने के लिए आयोजित किया वाल्केथॉन 

इंदौर: आज होटल वॉव की टीम ने सेव द एनवायर्मेंट का संदेश देने के लिए वाल्केथॉन का अयोजन किया। जिसमें होटल के जनरल मैनेजर श्री रंजन कुमार दास समेत करीब 55 मेंबर्स ने भाग लिया। यह वाल्केथॉन होटल से शुरू होकर बापट चौराहे से विजय नगर चौराहे होते हुए होटल वॉव तक आयोजित हुई।
 होटल के क्लस्टर एच आर मैनेजर श्री अयूब अली ने बताया कि वाल्केथॉन का आयोजन लोगो को पर्यावरण संरक्षण  के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्दे

Comments are closed.