न्यूज़ डेस्क : वरिष्ठ फिल्मकार, लेखक, निर्माता-निर्देशक एवं पद्म श्री मनोज कुमार को उनके भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान पर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकाॅर्ड्स, लंदन द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकाॅर्ड्स के गोल्डन एरा ऑफ़ बालीवुड ऑनर के सम्मान से नवाजा गया।
मुम्बई में उन्हें उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकाॅर्ड्स का सम्मान-पत्र व प्रतीक – चिंह प्रोफेसर (डाॅ.) राजीव शर्मा (वरिष्ठ शिक्षाविद्), श्री संतोष शुक्ला, सुप्रीम कोर्ट, एडवोकेट (प्रेसीडेंट, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकाॅर्ड्स) व उस्मान खान (वाइस प्रेसीडेंट, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकाॅर्ड्स) द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शशि गोस्वामी एवं श्री कुणाल गोस्वामी उपस्थित थे।
Related Posts
पद्म श्री मनोज कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकाॅर्ड्स, लंदन से सम्मानित किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, श्री उद्धव ठाकरे (मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र), भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर (पाश्र्व गायिका), बाॅलीवुड से जुड़े फिल्मी कलाकारों में शामिल श्री धर्मेन्द्र, श्री अमिताभ बच्चन, श्री प्रेम चोपड़ा, श्री जीतेन्द्र, वहीदा रहमान, सायरा बानो, आशा पारीख, श्री वीरेन्द्र शर्मा, सांसद – ब्रिटिश पार्लियामेंट, डाॅ. दिवाकर सुकुल (चेयरमैन, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकाॅर्ड्स, लंदन) ने शुभकामनाएँ दी।
Comments are closed.