ईशा क्रिएशन का फ़ैशन केलेंडर लांच

न्यूज़ डेस्क : ईशा क्रिएशन एक ऐसा  मंच है जो बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने स्वयं के शहर में पहचान प्राप्त करने का अवसर देता है। आज भी  यह फ़ैशन की फील्ड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए लिटिल चैंप्स और कलाकारों को प्रोत्साहित करता है। ईशा क्रिएशन इंदौर में अपनी कई गतिविधियों के लिए जाना जाता है । 
इसी कड़ी में फ़ैशन केलेंडर का आयोजन आज होटल अमर विलास में किया गया । जिसमें इंदौर व आसपास के कई शहरों के 1 वर्ष से 26 वर्ष के बच्चों और बड़े युवाओं ने भाग लिया । 
आयोजक विकास सिंह सोलंकी ने बताय की  मैक्स फ़ैशन कलेन्डर का यहां पाँचवा सेशन है । इसमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, धार, सतना, सागर के करीब 150 बच्चों ने भाग लिया ।  1 वर्ष से 26 वर्ष के बच्चों और बड़ो ने इसमें भाग लिया । 
इस मंच के माध्यम से इन बच्चों को मुम्बई की कास्टिंग एजेंसीयो में काम करने का मौका प्राप्त होगा ।

Comments are closed.