अन्न हजारे ने सरकार को दिया लोकपाल पर आन्दोलन करने की धमकी

नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्न हजारे ने पत्र लिख कर प्रधानमंत्री मोदी को कहा है की लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए कहा है l अन्न ने पत्र मे कहा है की आप को सरकार में आये तीन साल हो गये परन्तु आप ने लोकायुक्त की नियुक्ति अभी तक नहीं की l अन्न ने आगे लिखा है की जब लोकायुक्त और लोकपाल की नियुक्ति के संदर्भ मे लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो गया है और राष्ट्रपति ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है तो अब भी सरकार इनकी नियुक्ति क्यों नहीं कर रही l साथ ही उन्होने यह भी कहा है की वो जल्द ही इसके लिए जनांदोलन करने वाले है l

अन्न हजारे ने कहा है की सरकार को थोडा समय देने चाहिए इसलिए वो अभी तक इस आन्दोलन को नहीं कर रहे थे और मुझे नरेंद्र मोदी से बहुत आशा थी की वो इस कानून को लागु करेंगे परन्तु मुझे अब मोदी से भी कोई संभावने नहीं दिख रही l मोदी को सरकार में आये तीन साल हो गए अब वक़्त आ गया है की इस मुद्दे के लिए वापिस जनांदोलन शुरु की जाए l अन्न ने कहा की अभी सरकार को पत्र लिख कर इसके लिए याद दिलाया है और फिर भी सरकार यदि इस मुद्दे पर नहीं जगी तो अगले पत्र में तारीख की भी घोषणा कर दी जाएगी l    

 

 

Comments are closed.