नारायण मूर्ति के दामाद बने ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये वित्त मंत्री

न्यूज़ डेस्क : भारतीय मूल के राजनेता ऋषि सुनक को बृहस्पतिवार को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया गया। सुनक इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। उनकी शादी मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पाकिस्तान मूल के साजिद जाविद के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद अपने मंत्रिमंडल में यह फेरबदल किया। 

 

जॉनसन मंत्रिमंडल में सुनक भारतीय मूल के दूसरे अहम मंत्री हैं। भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल ब्रिटेन की गृह मंत्री हैं। साजिद ने अप्रत्याशित रूप से हाल ही में पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

दिसंबर 2019 में हुए आम चुनाव में जॉनसन के नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी भारी कामयाबी के साथ दोबारा सत्ता में आई है। हैंपशायर में जन्मे 39 वर्षीय सुनक वर्ष 2015 से रिचमंड (यॉर्कशायर) के सांसद हैं।

पिछले साल ट्रेजरी में मुख्य सचिव के रूप में पदोन्नत होने से पहले वह स्थानीय सरकार के विभाग में एक जूनियर मंत्री थे। डाउनिंग स्ट्रीट ने एक आधिकारिक एलान में कहा कि महारानी ने ऋषि सुनक के चांसलर ऑफ द एक्सचेकर के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 

फार्मासिस्ट मां और नेशनल हेल्थ सर्विस के जनरल प्रैक्टिसनर पिता के बेटे ऋषि ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड से पढ़ाई की है। राजनीति में प्रवेश से पहले उन्होंने अपने सहयोगी के साथ एक बिलियन पाउंड के वैश्विक इनवेस्टमेंट फर्म की स्थापना की और लघु ब्रिटिश बिजनेसों में इनवेस्ट में विशेषज्ञता हासिल की। आलोक शर्मा और सुएल्ला ब्रावरमन उन अन्य भारतीय मूल के सांसदों में से हैं जिन्हें इस हफ्ते होने वाले मंत्रिमंडल फेरबदल में पदोन्नति मिलने की उम्मीद थी। 

Comments are closed.