जी टीवी “कुर्बान हुआ” : परिवार के प्यार और सम्मान के लिए कोई इंसान करे जब हर हद पार

 न्यूज़ डेस्क :  हमारी जिंदगी में कुछ मुट्ठी भर लोग ऐसे होते हैं, जिनके लिए हम अपना सबकुछ कुर्बान करने को तैयार रहते हैं… वो कोई भी हो सकता है – आपके बचपन का जिगरी दोस्त, पति, पत्नी या फिर भाई-बहन जो आपके दिल के करीब हों! लेकिन भारत में हम में से ज्यादातर लोगों के लिए हमारा परिवार ही सबकुछ होता है। जी टीवी का अगला प्राइमटाइम शो ‘कुर्बान हुआ‘ ऐसा ही एक इंटेंस ड्रामा है, जिसमें जुनून से भरे दो लोगों की कहानी है, जो अपनी तकदीरों में उलझे हुए हैं और अपने परिवार के प्यार और सम्मान के लिए उनके अपने अलग-अलग मकसद हैं।

 

 

यह शो देवप्रयाग के नजारों के बीच रचा बसा है। जिस तरह देवप्रयाग नगरी में दो अलग-अलग प्रवाह और प्रकृति की नदियां अलकनंदा और भागीरथी मिलकर गंगा में समाहित हो जाती हैं, उसी तरह नील और चाहत एक दूसरे से बिल्कुल अलग इंसान हैं, जिनकी पृष्ठभूमि और संस्कृति पूरी तरह जुदा हैं। लेकिन इसके बावजूद वो अपनी जिंदगी के सबसे खास और सबसे करीबी रिश्ते को छोड़कर एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधते हैं। इन दोनों के बीच प्यार का नामोनिशान तक नहीं है जो कि किसी भी विवाह का आधार होता है। तो ऐसे में यह संगम भी बहुत उथल-पुथल भरा रहने वाला है। जहां नील अपनी बहन की मौत का बदला लेने की आग में जल रहा है, वहीं चाहत अपने अब्बू को निर्दोष साबित करने की जिद पर अड़ी है क्योंकि उसे यकीन है कि नील की बहन की मौत में उसके अब्बू का कोई हाथ नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि ये दोनों अपने-अपने परिवार के प्यार और सम्मान के लिए किस हद तक जाएंगे?

 

इस शो के लॉन्च के बारे में बताते हुए जी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, कुर्बान हुआ के साथ हम अपने कार्यक्रमों में एक और इंटेंस ड्रामा जोड़ने जा रहे हैं, जिसका विचार एक मूलभूत इंसानी व्यवहार से उपजा है कि जब अपने परिवार और उसके हितों की रक्षा करने की बात आती है, तो हम किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। हमारे प्रियजनों के प्रति हमारा रक्षात्मक रवैया हमारी संस्कृति में समाया है, खासतौर से भारत में, जहां एक परिवार का सामाजिक ताना-बाना बड़ा महत्वपूर्ण होता है। तो ऐसे में हमारे प्रमुख किरदार – नील और चाहत, जो अपने परिवारों पर हुए आघात के बाद प्यार के लिए बागी बन जाते हैं, का सफर दर्शकों के जेहन में मजबूती से समा जाएगा।

 

पिछली बार जी टीवी पर नजर आने के बाद हैंडसम एक्टर करण जोतवानी इसमें हीरो नील के रोल में नजर आएंगे, जो एक रूढ़िवादी हिंदू परिवार से हैं और एक सफल शेफ बनना चाहते हैं। अपना अनुभव बताते हुए करण कहते हैं, जी  टीवी के साथ मेरी दूसरी पारी मेरे लिए घर वापसी जैसा है। ऐसा किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक है, जो एक किरदार के रूप में भावनाओं के भंवर में फंसा हुआ है। असल में यह शो एक जाने-पहचाने से इंसानी जज्बात पर आधारित है कि आप अपने परिवार और चाहने वालों के प्यार और सम्मान के लिए किस हद तक जा सकते हैं। ऐसे में इसके प्रमुख किरदारों से लोग जुड़ जाएंगे। मुझे यह देखने का इंतजार है कि लोग इन किरदारों को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

 

 

उधर, फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री कर रहीं दिलकश नवोदित कलाकार प्रतिभा रांटा इस शो में लीड रोल पाकर बेहद उत्साहित हैं। चाहत बेग के रोल में वो एक मुस्लिम लड़की बनी हैं, जो अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर बड़ी डॉक्टर बनना चाहती हैं। अपना उत्साह जताते हुए प्रतिभा कहती हैं, ष्मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जी टीवी की शुक्रगुजार हूं। यह एक परफेक्ट डेब्यू है, जो मैं हमेशा से करना चाहती थी। मैं अपने किरदार के साथ न्याय करने की भरपूर कोशिश करूंगी। जब मैं यह कांसेप्ट पढ़ रही थी, तो यह जानकर भावुक हो गई कि वो अपने परिवार की खातिर किस तरह के त्याग करती है। एक बेटी के रूप में चाहत अपने परिवार की रक्षा के लिए जो चुनाव करती है, मैं उससे जुड़ जाती हूं।

 

इस शो के कांसेप्ट के बारे में बताते हुए फुल हाउस मीडिया की प्रोड्यूसर सोनाली जाफर ने कहा, ष्हम अक्सर अपने परिवार के लिए त्याग करते हैं और कई बार अनजाने में भी ऐसा कर गुजरते हैं। यह बातें हमारे अंदर समाई हुई है क्योंकि भारत के लोगों के लिए परिवार सबसे पहली प्राथमिकता होती है। ऐसे में हम अपने परिवार के प्यार की खातिर एक कदम आगे निकल जाते हैं। मेरे किरदार नील और चाहत भी यही करने जा रहे हैं। देखने में ये दोनों अलग-अलग इंसान नजर आते हैं जिनमें कुछ भी एक समान नहीं है, सिवाय इसके कि वो अपने-अपने परिवारों के लिए बेहद रक्षात्मक रवैया अपनाते हैं।

 

 

ऐसे में ये दो लोग जो कभी एक दूसरे से प्यार करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते, वो परिस्थितिवश अपने-अपने मकसद पूरे करने के लिए एक दूसरे से विवाह के बंधन में बंध जाते हैं। ऐसे में उनका रिश्ता उनके बीच असमानताओं से ज्यादा उनकी समानता पर आधारित है। इन कलाकारों ने नील और चाहत के अपने किरदारों में जान डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। जी टीवी के साथ एक शानदार सफल शो तुझसे है राब्ता के बाद हम इस शो के लिए उनसे जुड़कर बेहद उत्साहित हैं।

 

फुल हाउस मीडिया के निर्माण में बने इस शो में और भी दिलचस्प कलाकार हैं जिनमें आयाम मेहता, संजय गुरबक्षानी, सोनाली निकम, नितिन भसीन, निषाद वैद्य, नीलम पठानिया और कई अन्य टैलेंटेड कलाकार शामिल हैं।

 

देखिए कुर्बान हुआ का प्रीमियर एपिसोड, 25 फरवरी को रात 10 बजे, सिर्फ जी टीवी पर।

Comments are closed.