न्यूज़ डेस्क : 90 के दशक की यादों से भरपूर फ़िल्म दूरदन्यूज़ र्शन में माही गिल, मनु ऋषि चढ्ढा, डॉली अहलूवालिया और राजेश शर्मा जैसे उम्दा कलाकार हैं।
फ़िल्म को लेकर एक बातचीत के दौरान माही गिल ने बताया कि वो दूरदर्शन के उस 80 and 90 के दशकों को खासा मिस करती हैं।
उन दिनों को याद करते हुए वह कहती हैं, “वो ब्लैक एंड वाइट टीवी, वीसीआर का दौर अलग ही था। सब एक साथ बैठ कर टीवी देखा करते थे। उस वक्त के शोज़ जैसे डिस्कवरी औफ़ इंडिया, देख भाई देख और फ़ौजी जैसे सेरीयल्स अपने समय से काफ़ी आगे थे। अब इतना कांटेंट है पर लोगों के पास समय ही नहीं।”
फिल्म का ट्रेलर 90 के दशक से लेकर आज के दौर तक बदल चुकी दुनिया और लंबे अरसे में आई आधुनिकता की ओर प्रकाश डालता है। फिल्म की पूरी कहानी दादी बनी डॉली अहलूवालिया के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। 1989 से कोमा में पड़ी दादी अचानक होश में आ जाती हैं। उन्हें इतने सालों से कोमा में पड़ा रहने की जानकारी पाकर कोई सदमा ना लगे इसके डर से परिवार वाले उनके इर्द-गिर्द 90 के दशक का माहौल बनाते हैं।
फ़िल्म दूरदर्शन के निर्माता रितु आर्या और संदीप आर्या हैं वहीं इसे गगन पुरी ने निर्देशित किया है। फ़िल्म 28 फ़रवरी को रिलीज़ होगी।
Comments are closed.