2018 में प्रत्येक दिन औसतन 109 बच्चों का हुआ बाल शोषण : रिपोर्ट

न्यूज़ डेस्क : राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी किए गए 2018 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में वर्ष 2018 में प्रत्येक दिन औसतन 109 बच्चों का बाल शोषण हुआ है। एनसीआरबी के हालिया जारी आंकड़ों के अनुसार बाल यौन शोषण संरक्षण कानून (पॉक्सो)के तहत वर्ष 2017 में 32,608 मामले दर्ज किए गए वहीं 2018 में इस कानून के तहत 39,827 मामले दर्ज किए गए।

 

आंकडों के अनुसार 2018 में बच्चों के साथ दुष्कर्म के 21,605 मामले दर्ज हुए जिनमें लड़कियों से जुड़े 21,401 मामले तथा लड़कों से जुड़े 204 मामले थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुष्कर्म के सर्वाधिक 2,832 मामले महाराष्ट्र में,उत्तर प्रदेश में 2023 और तमिलनाडु में 1457 मामले दर्ज किए गए।

रिपोर्ट बताती है कि बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले तेजी से बढ़े हैं। चाइल्ड राइट्स एडं यू (क्राई) में पॉलिसी रिसर्च एडं एडवोकेसी की निदेशक प्रीति महारा ने कहा कि एक ओर बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध चिंता का कारण हैं तो वहीं दूसरी ओर मामलों को दर्ज कराने की बढ़ती प्रवृत्ति यह दिखाती है कि व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़ा है।

Comments are closed.