एनसीआरबी ने लापता व्यक्तियों की तलाश करने और वाहन के पुलिस रिकॉर्ड की जांच करने के लिए पोर्टल लॉन्च किया

न्यूज़ डेस्क : राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने लापता व्यक्तियों की तलाश करने और किसी भी वाहन के पुलिस रिकॉर्ड की जांच करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) भी प्राप्त की जा सकती है। बुधवार को ये सेवाएं लॉन्च की गईं।

 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नागरिक-केंद्रित सेवाओं को अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है। http://digitalpolicecitizenservices.gov.in”digitalpolicecitizenservices.gov.in लिंक से इसे खोला जा सकता है। 

उन्होंने आगे कहा कि अब तक इस तरह की सेवाएं राज्य नागरिक पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जा रही थीं और यह पहली बार है कि इन्हें केंद्र में लॉन्च किया जा रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार ने इस पोर्टल लॉन्च समारोह की अध्यक्षता की।

एनसीआरबी के निदेशक रामफल पवार ने कहा, दो नागरिक सेवाएं ‘मिसिंग पर्सन सर्च’ और ‘जनरेट व्हीकल एनओसी’ अब नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। नागरिक घर बैठे लापता परिजनों की खोज कर सकते हैं। यह गुमशुदा व्यक्तियों के रिश्तेदारों को बेहद लाभ पहुंचाएगा और उन्हें खंभे पर पोस्टर लगाने से बचाएगा।

Comments are closed.