GST पहले महीनें आये 92,283 करोड रुपये

नई दिल्ली: मंगलवार की शाम को वित मंत्री अरुण जेटली ने जानकारी देते हुए बताया की जुलाई से GST लागु होने के बाद पहले महीने सरकार ने GST मद में कुल 92,283 करोड की वसूली की गई l इस अवधी में कुल 38.38 लाख रेटून दाखिल किये गए जो कुल gst नंबर धारकों का लगभग 65 % है l 

जेटली ने बताया की GSTN में अगस्त के दौरान पंजीकृत कारोबारियो और कम्पोजीशन डीलर्स को छोड़ दे तो जुलाई में कुल 60 लाख कारोबारियों को रिटर्न दाखिल करना था परन्तु यह संख्या 65 % तक पहुच गया l जेटली ने बताया की कुल जमा हुए GST 92,283 में CGST मद में 14,894 करोड रुपये, SGST के मद में 22,72 करोड रुपये, IGST मद में 47, 469 करोड रूपए और सेस मद में 7198 करोड रुपये जमा हुए l  

 

 

Comments are closed.