होटल वॉव में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए स्टॉफ, गेस्ट और दिव्यांग बच्चे

इंदौर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर होटल वॉव में सीएसआर एक्टिविटी के अंतर्गत ध्वजा रोहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संजीवनी स्कूल के बच्चो व होटल स्टाफ और होटल की चाइल्ड गेस्ट ने तिरंगा लहराया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चो के चेहरे मुस्कान से खिल उठे। उन्होंने इस ऐतिहासिक पल को खूब इंजॉय किया। 
 होटल के जीएम रंजन कुमार दास ने बताया कि रिपब्लिक डे के इस सेलिब्रेशन बच्चो ने देश प्रेम का अद्भुत नजारा पेश किया। उनके द्वारा देश भक्ति सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें परेड व  राष्ट्रगान की अनूठी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। 
 
जीएम श्री दास ने आगे कहा कि यह बच्चो के साथ ही स्टाफ के लिए भी एक यूनिक एक्टिविटी थी, जो उन्हें देश भक्ति से जोड़ती है। कार्यक्रम में शामिल बच्चो का उत्साह बढ़ाने के लिए होटल की और से उन्हें  आकर्षक उपहार दिए गए।

Comments are closed.