लखनऊ: मंगलवार को लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और इनमें से जयादा जनता की हित के है l सरकार ने नौकरी के लिए क्लास क को छोड के सभी क्लास में इंटरव्यू ख़त्म करने का फैसला लिया है l इस फैसले से क्लास ख, ग , एवं घ पदों पर अब इंटरव्यू नहीं होगा l साथ ही बिजली विभाग के 44 हज़ार कर्मचारियों को सातवाँ वेतन आयोग के मुताबिक वेतन देने का फैसला किया है l
अब प्रदेश में केंद्र सरकार की तर्ज़ पर क्लास ए को छोड़ कर सभी पदों के लिए इंटरव्यू की की जरुरत को ख़त्म कर दिया गया है l कैबिनेट की मीटिंग में इस फैसले पर मोहर लगा दी गई है l इसकी जानकारी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने देते हुआ कहा की बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र मे यह घोषणा की थी की जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो सरकारी नौकरियों मे इंटरव्यू ख़त्म कर दिया जायेगा l इशी वडा को पूरा करते हुए सरकार ने यह फैसल लिया है और अब सरकारी नौकरी मे क्लास ए को छोड़ कर सभी वर्गों मे इंटरव्यू ख़त्म कर दिया गया है l
Comments are closed.