शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर ने मनाया गणतंत्र दिवस

इंदौर, जनवरी 2020: गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शेरेटन ग्रैंड पैलेस होटल इंदौर द्वारा आयोजित ‘द रिपब्लिक रैली’ का आयोजन किया गया, जिसमे 125 से ज्यादा राइडर्स ने बड़े उत्साह के साथ रैली निकाली। इस रैली में, स्पोर्ट्स, क्रूजर और एडवेंचर टूरर बाइक पर तिरंगा पकड़े हुए बाइकर्स शहर के मुख्य मार्गों से गुजरे। रैली पलासिया से शुरू हुई और होटल शेरेटन तक पहुंची जहां होटल के जनरल मैनेजर, श्री रोहित बाजपेयी ने अपनी टीम के साथ रैली का स्वागत किया।

Comments are closed.