न्यूज़ डेस्क : इस एक्ट्रेस के बारे में ज्यादा जाने के लिए देखिए तुझसे है राब्ता – अनपेक्षित रिश्तों की खट्टी मीठी कहानी
ज़ी टीवी का शो ‘तुझसे है राब्ता‘ एक लड़की और उसकी सौतेली मां के बीच गहरे रिश्ते की कहानी है। ‘तुझसे है राब्ता‘ में कल्याणी (रीम शेख), अनुप्रिया (पूर्वा गोखले), मल्हार (सेहबान अज़ीम) और मोक्ष (अज़ान) के रिश्तों की खट्टी-मीठी कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक घटना के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। इस शो की वर्तमान कहानी में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसमें कल्याणी एक खतरनाक बीमारी से मोक्ष की जान बचाने के लिए रचित से शादी कर लेती है।
रीम शेख इस शो में कल्याणी मल्हार राणे की भूमिका निभा रही हैं, जो शो की लीड नायिका हैं। वो एक ऐसी चाइल्ड स्टार हैं, जिन्होंने बचपन में ही पर्दे का स्वाद चख लिया है। बचपन से ही वो लगातार काम कर रही हैं। अब ऐसे में हम भी यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर उनके लिए बचपन की क्या परिभाषा है? क्या वो स्कूल के अपने दोस्तों को मिस करती हैं? हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है, क्योंकि हाल ही में इस एक्टर ने बताया कि कि उन्होंने अब तक अपनी स्कूल की पढ़ाई घर पर ही की है और ऐसे में उनके बहुत ज्यादा दोस्त नहीं थे। रीम बताती हैं, ‘‘एक्टिंग हमेशा से ही मेरा शौक रहा है और मुझे खुशी है कि मैं इसे अपना फुलटाइम जॉब बना सकी। हालांकि मैंने जितने भी दोस्त बनाए, वो किसी ना किसी तरह से मेरे काम से ही जुड़े हुए हैं। कभी-कभी मुझे यह सोचकर खराब लगता है कि मैंने बचपन में अपने दोस्त क्यों नहीं बनाए। आखिर आपको कोई तो ऐसा चाहिए, जिसके साथ आप अपना अतीत याद कर सकें। फिर मैं इस सोच से बाहर निकल गई और अब मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया और मेरे साथ इतना बढ़िया क्रू और कास्ट मेंबर्स हंै।‘‘
यह देखकर अच्छा लगता है कि इतनी कम उम्र से ही जिंदगी के प्रति रीम का सकारात्मक रवैया है। रीम के को-स्टार्स से उनके बारे में सुनकर हम यही कह सकते हैं कि सेट पर काम करते हुए और क्रू मेंबर्स के साथ दोस्ती करते हुए रीम ने अपने बचपन के दोस्तों की कमी पूरी कर ली है। इस खूबसूरत रिश्ते की उलझी हुई परतें खोलने के लिए देखिए ‘तुझसे है राब्ता‘, हर सोमवार से शनिवार रात 8ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Comments are closed.