न्यूज़ डेस्क : निखरी रंगत हर किसी की चाह होती है। चेहरे पर निखार लाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो एक बार दही का इस्तेमाल करें। दही त्वचा को निखारने के साथ ही दाग-धब्बों को दूर करने में भी मदद करती हैं। अगली बार चेहरे पर घरेलू नुस्खों को आजमा रहीं हैं तो दही का प्रयोग जरूर करें।
दही की मदद से मुंहासों को कम करने में मदद मिलती है। सर्दियों में चेहरे पर ड्राईनेस रहती है तो दही का लेप लगाएं। दही में शहद की कुछ बूंदे मिलाकर इसको चेहरे पर लगाने से ड्राईनेस दूर होती है।
पीरियड्स के दिनों में बहुत सी महिलाओं के चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं। अगर ऐसी समस्या से आप भी दो-चार होती हैं तो दही को मुंहासों के ऊपर लगाकर छोड़ दें। 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।
चेहरे पर फेशियल जैसा ग्लो चाहिए तो दही लगाएं। दही लगाने से डेड स्किन साफ हो जाती है और चेहरे पर निखार आता है। सबसे पहले दही को लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। दस से बीस मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो दें।
आंखों के नीचे काले घेरे परेशान करते हैं तो दही लगाना भी फायदेमंद हो सकता है। इसके साथ ही दही लगाने से त्वचा की टैनिंग और ब्लैक हेड्स भी दूर होते हैं।
Comments are closed.