न्यूज़ डेस्क : गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय टीम ने देश को जीत का तोहफा दिया है। ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 15 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हरा दिया है। भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी में राहुल और श्रेयस ने शानदार पारी खेली और भारत की झोली में जीत डाल दी। राहुल ने अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया और मैच में नाबाद रहे वहीं श्रेयस ने 44 रनों की पारी खेली।
रविवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने पहले तेज शुरुआत की लेकिन बाद में जडेजा, बुमराह और शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने रन नहीं बना पाए। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 132 रन पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 33, कोलिन मुनरो (26) और टिम सीफर्ट ने नाबाद 26 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए।
Comments are closed.