बाइक दुर्घटना के बावजूद परम सिंह ने जारी रखी हैवान की शूटिंग!

न्यूज़ डेस्क : ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो हैवान अपने अनोखे और अभूतपूर्व साई.फाई काॅन्सेप्ट के साथदर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। यह शो दो गहरे दोस्तों रणधीर ;परम सिंहद्ध और अंश ;अंकित मोहनद्ध की कहानी है।विज्ञान के एक विफल प्रयोग के बाद उनकीदोस्तीखतरे में आ जाती हैए जिसमेंअंश एक हैवान में बदल जाता है।

 

डेली शोज़में अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए टीवी एक्टर दिन.रात काम करते हैं और एक घटना के दौरानपरम का समर्पण भी साफ नजर आया। परमने कहाए ष्फिल्म सिटी में मेरा एक बहुत जरूरी शूट था और मैं अपनी बाइक चला रहा था कि अचानक मैं फिसल गया। शुक्र हैएमुझेकोई बड़ी चोट नहीं लगीए लेकिन मेरे घुटने में काफी खरोच आई। मुझे पता था कि यहशूट कितना जरूरी है और क्योंकि हम आउटडोर लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे तो मैं तुरंत खड़ा हुआ और अपने क्रू की मदद से दोबारा शूटिंग शुरू कर दी।क्रू ने मुझे फर्स्ट एड दिया और पैकअप के बाद हम लोग डॉक्टर के पास गए और देखा कि मुझे कोई गंभीर चोट तो नहीं लगी है।ष्बहरहालए एक टीवी सोप एक्टर की जिंदगी तोइसी तरह चलतीरहती है!

हम भीपरम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
स्क्रीन पर परम को देखने के लिए ट्यून इन कीजिए श्हैवान रू दमॉन्स्टरश्ए हर शनिवार और रविवार शाम 7बजेए सिर्फ ज़ी टीवी पर।

 

Comments are closed.