भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर जीती साल की पहली वनडे सीरीज

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर जीती साल की पहली वनडे सीरीज
  • दोनों टीमों के बीच रविवार को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया
  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए दिया था 287 रन का लक्ष्य
  • स्टीव स्मिथ ने बनाया 131 रन और शमी ने लिए चार विकेट
  • रोहित ने पूरे किए अपने 9000 वनडे रन
  • विराट ने सबसे तेज बतौर कप्तान अपने 5000 रन पूरे किए 
  • रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां और वनडे का 29वां शतक पूरा किया

 

न्यूज़ डेस्क : भारत ने बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (119), विराट (89) और श्रेयस अय्यर के नाबाद 44 रनों की बदौलत साल की पहली वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के 131 रनों की बदौलत 286 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। 

 

Comments are closed.