इंदौर, जनवरी 2019। हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है… और प्यार भी एक बार ही होता है… फिल्म कुछ कुछ होता है में एक सिंगल पैरेंट के रूप में शाहरुख खान ने यह बात कही थी, जिसमें उनकी बेटी प्यार की मसीहा बनकर उन्हें उनकी कॉलेज की दोस्त के लिए प्यार का एहसास कराती हैं। कहते हैं अपनी जिंदगी की दोबारा शुरुआत करने के लिए कभी देर नहीं होती!
कुछ ऐसा ही किस्सा है गाजियाबाद के रहने वाले कठिन और तुनकमिजाज अंबर शर्मा का, जो 24 साल की एक महत्वाकांक्षी बेटी निया के सिंगल पैरेंट हैं। जहां निया और अंबर एक दूसरे पर काफी निर्भर हैं, वहीं उनकी आशावादी किराएदार गुनीत सिक्का अपने कारनामों से अंबर को हैरान परेशान रखती है। अब जबकि निया को यह एहसास हो चुका है कि वो अपने पिता अंबर की जिंदगी में एक ‘साथी’ की जगह कभी नहीं ले सकती, तो इस स्थिति में वो अपने अधेड़ उम्र के जिद्दी बाप को उनके लिए जीवन साथी ढूंढने के लिए कैसे मनाएगी? नए जमाने के इन अनूठे और प्रगतिशील किरदारों को निभा रहे हैं वरुण बडोला (अंबर शर्मा), श्वेता तिवारी (गुनीत सिक्का), और अंजलि तत्रारी (निया शर्मा)। ये तीनों कलाकार अपने शो को प्रमोट करने इंदौर पहुंचे। मेरे डैड की दुल्हन का प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जा रहा है।
मेरे डैड की दुल्हन एक प्रगतिशील कहानी है, जो यह सवाल उठाती है कि क्या जिंदगी में एक साथी ढूंढने के लिए सिर्फ इसलिए एक निर्धारित उम्र होनी चाहिए कि लोग क्या कहेंगे? ये कहानी एक वयस्क युवती की भावनाएं दिखाती है, जो अपने पिता की जरूरतों और उनकी सलामती के प्रति संवेदनशील है और इसलिए वो उम्र के दायरे से परे प्यार और शादी के विचार को स्वीकार करती है। अंबर एक तन्हा आदमी है, जिसकी दुनिया अपनी बेटी निया में ही सिमटी हुई है। वो यह स्वीकार नहीं कर पाते हैं कि उन्हें एक साथी की जरूरत है।
हालांकि निया एक नए जमाने की इंटरनेट सैवी लड़की है, जो बड़ी होशियारी से अपने पिता को एक डेटिंग ऐप से जुड़ने के लिए मना लेती है, जिसमें समान ख्याल रखने वाले लोग एक दूसरे से चर्चा करते हैं। अंबर इसमें अपना यूजरनेम ‘नो ड्रामा प्लीज़‘ रखते हैं, जिसमें वो ‘बावरा मन’ नाम के दूसरे यूजर से बातचीत शुरू करते हैं। यह यूजर कोई और नहीं बल्कि उनकी अपनी किराएदार गुनीत है, जिसने उनकी नाक में दम कर रखा है। जहां हकीकत में ये दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते, वहीं ऐप पर दोनों एक दूसरे से अनजान रहते हैं और देर तक चैटिंग करते हैं। क्या ये एक नई शुरुआत है? क्या ये ऑनलाइन मुलाकात उन्हें एक दूसरे के करीब ले आएगी या फिर हकीकत उन्हें दूर कर देगी?
बीते कुछ वर्षों से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन दर्शकों को प्रभावशाली शहरी कहानियां दिखा रहा है जिसमें नयापन, ताजगी और सीमित कहानियों की गुणवत्ता है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) दर्शकों की पसंद के हिसाब से बदलता रहा है और अलग-अलग शोज़ के साथ मेट्रो एवं बड़े शहरों में पूरे परिवार के मनोरंजन का एकमात्र ठिकाना बन गया है। सेट की ताजा पेशकश है ‘मेरे डैड की दुल्हन‘, जिसे दीया एवं टोनी सिंह की डीजेज़ क्रिएटिव यूनिट ने बनाया है। बनेगी अपनी बात, जस्सी जैसी कोई नहीं और परवरिश जैसे कल्ट क्लासिक धारावाहिकों और ऐसे ही लीक से हटकर कई टेलीविजन ड्रामा शोज़ के निर्माताओं की ओर से पेश किया जा रहा ‘मेरे डैड की दुल्हन‘ एक अनोखी कहानी है, जो सप्ताह के दिनों में टीवी पर परोसे जाने वाले फिक्शन शोज़ की परिभाषा बदलने जा रहा है।
Comments are closed.