इन्दौर, जनवरी 2019 । नाइन एंजेल्स स्कूल ने जोश एवं उत्साह के साथ अपना वार्षिक महोत्सव आनंद मोहन माथुर सभाग्रह में मनाया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। प्रधानाचार्य श्रीमति श्यामा मिश्रा ने अभिभावकों का स्वागत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज बच्चों ने गणेश वंदना और प्रार्थना से किया। उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा कई डांस, नाटक, स्पीच, कराटे आदि प्रस्तुत किए गए । साथ ही स्कूल का नया लोगो भी लांच किया गयाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल मैनेजमेंट विशेषग्य श्रीमान रुपेश वर्मा और इंदौर के आरआई श्रीमान जय सिंह तोमर थे l
इस अवसर पर बच्चों के जमकर कदम थिरके और उन्होंने फेमिली डांस, फोक डांस, क्रिसमस डांस, तांडव, ऐगिरी, प्लास्टिक डांस आदि प्रस्तुत कर के माहौल खुशनुमा कर दिया। इसके अलावा सेव एनवायरनमेंट और देश भक्ति पर नाटक और सेव गर्ल चाइल्ड पर डांस प्रस्तुत किया गया । बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति श्यामा मिश्रा द्वारा पिछले सत्र के विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति श्यामा मिश्रा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। साथ ही वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन में बच्चों और अभिभावकों के योगदान को सराहा। इसी दौरान १०० प्रतिशत उपस्थिति के लिए २ विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया एवं बेस्ट पेरेंट्स का पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर श्रीमती श्यामा मिश्रा ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों में एक खुशी का माहौल बना रहता है। इसका मकसद बच्चों की छुपी प्रतिभाओं को उजागर करना है।
उन्होंने आगे कहा की मुझे लगता है कि यदि स्कूल बच्चों को, उनके पालकों को सही और आवश्यक फीडबैक दें तो बच्चों का सही दिशा में मार्गदर्शन हो सकता हैं और इसके दूसरे तरफ यदि बच्चे और पालक मिलकर कर्मचारियों एवं शिक्षकों के नियम के बारे में स्कूल मेनेजेमेंट को सही फीडबेक दे तो ही हम सब अपना गोल बना सकते हैं । मैं उन पालकवृंदों का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को हमें सौंपा हैं ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं स्कूल मैनेजमेंट विशेषज्ञ श्रीमान रुपेश वर्मा ने कहा कि पेरेंट्स को अपने बच्चो को समय देना चाहिए, उन्हें अपने बच्चो को प्रेजेंट नहीं प्रेसेंस देना चाहिएl बच्चो को भी एकेडमिक्स के साथ- साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज जैसे डांस, स्पोर्ट्स, डिबेटिंग में भी इन्वोल्व होन चाहिए l कम से कम एक स्पोर्ट्स रोज खेले, स्पोर्ट्स में भी फुल टाइम कैरियर बनया जा सकता हैl
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक श्रीमति कृष्णागांगुली और प्रतिभा वर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन श्रीमती वैशाली शर्मा ने वोट ऑफ़ थैंक्स के साथ किया l
Comments are closed.