मुंबई की कास्टिंग कंपनी ने सिखाये मॉडलिंग और एक्टिंग के गुर 

#ईशा क्रिएशन द्वारा निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन
इंदौर 12 जनवरी : मॉडलिंग और एक्टिंग ने सदैव युवा वर्ग को अपनी और आकर्षित किया है लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में युवावर्ग अपने सही लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते है ,ईशा क्रिएशन जो की सदैव इंदौर में फैशन फील्ड में कुछ ना कुछ नया करने के लिए जाना जाता है ,आज पुनः  ईशा क्रिएशन और मुंबई की कास्टिंग कंपनी गंगा फिल्म्स द्वारा आज इंदौर ओर आसपास के शहरों में छुपे टैलेंट व प्रतिभा को मौका देने के लिए निःशुक्ल  एक दिवसीय  एक्टिंग ओर मॉडलिंग वर्कशॉप का आयोजन आज में  होटल अमरविलास में किया गया | 
ईशा क्रिएशन के विकास सिंह सोलंकी और गंगा फिल्म्स के अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि आज आयोजित इस निःशुक्ल  वर्कशॉप में  इंदौर,भोपाल,देवास,उज्जैन,ग्वालियर आदि आसपास के शहरों से करीब 250 से अधिक बच्चों व युवाओं ने भाग लिया जिन्हे मॉडलिंग व एक्टिंग से जुड़े गुर सीखाए गए। प्रोफेशनल करियर किस तरह शुरू किया जाये, क्या किया जाये क्या ना किया जाये ,मॉडलिंग से जुड़ी छोटी छोटी बातें,ग्रूमिंग ,प्रोटफोलियो शूट, रैंप पर वाक करने के तरीक़े ,आदि टॉपिक्स पर टिप्स दिए गए |

Comments are closed.