अपनी फिट बॉडी के लिए रितिक रोशन का फिटनेस मंत्र अपनाते हैं निशांत सिंह मलकानी

न्यूज़ डेस्क : ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा‘ में अक्षत जिंदल की भूमिका निभा रहे निशांत सिंह मलकानी ने इस शो में अपनी अभिनय कुशलता से सभी को खूब इम्प्रेस किया है। जहां अक्षत और गुड्डन (कनिका मान) के रोमांस और अंतरा (दलजीत कौर) की रीएंट्री ने दर्शकों में भारी दिलचस्पी जगाई है, वहीं इस एक्टर की जबर्दस्त फिट बॉडी भी चर्चा का विषय बन गई है। चाहे उनके खुले बदन वाले सीक्वेंस हों या उनके सोशल मीडिया पोस्ट, हर जगह लोगों ने निशांत की माचो फिजिक की खूब तारीफें की है। तो आखिर उनकी इस सुगठित कदकाठी का क्या राज़ है?

 

ब्हरहाल, इस राज़ से पर्दा उठाते हुए निशांत ने अपनी फिटनेस दिनचर्या के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वो फिटनेस के दीवाने हैं और किसी भी हाल में जिम मिस नहीं करते। उन्होंने एक और राज़ की बात बताई कि वो कोई डाइट प्लान फॉलो नहीं करते लेकिन अपने फिटनेस आदर्श रितिक रोशन की तरह वो एक रूटीन जरूर फॉलो करते हैं और यही उनकी हॉट बॉडी का सीक्रेट है। यह एक्टर बताते हैं, ‘‘मैं कोई डाइट प्लान फॉलो नहीं करता, लेकिन मैं हेल्दी खाना खाता हूं, खासतौर पर जंक फूड और शुगर लेने से परहेज करता हूं।

 

हालांकि मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि मैं इंटरमिटेंट फास्टिंग का रूटीन अपनाता हूं, जिसमें मैं 16 घंटे तक कुछ नहीं खाता हूं और बचे हुए 8 घंटे के दौरान ही कुछ खाता हूं। मैं पिछले कई सालों से रितिक रोशन को फॉलो कर रहा हूं और मैं भी उनके जैसा रूटीन फॉलो कर रहा हूं, और आप तो जानते हैं वो कितने फिट हैं! मेरे इस रूटीन के पीछे वही मेरी प्रेरणा हैं।‘‘

हालांकि अपने खानपान का ख्याल रखने के लिए निशांत के पास एक स्पेशल शेफ भी है। वो बताते हैं, ‘‘मैंने एक फुल टाइम शेफ की सेवाएं ली है जो सारा दिन मेरे साथ रहते हंै। वो सेट पर और घर पर, मेरे खानपान का ख्याल रखते हैं। वो मेरे सभी मील्स तैयार करते हैं।‘‘ इतना ही नहीं, अपने डाइट रूटीन के अलावा यह एक्टर अपना वर्कआउट भी कभी मिस नहीं करते। इस मामले में भी वो ऋतिक के पदचिन्हों पर चलते हैं। निशांत बताते हैं, ‘‘शूट खत्म के बाद भले ही पैकअप का कोई भी समय हो, मैं हर दिन जिम जरूर जाता हूं। तो मेरे लिए घर से पहले जिम आता है।‘‘
‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा‘ में मिलिए निशांत से, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Comments are closed.