न्यूज़ डेस्क : भारत ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को दूसरे टी-20 में सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15 गेंदें शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से केएल राहुल (45), श्रेयस अय्यर (34), शिखर धवन (32) और विराट 30* रन बनाकर पंत (1*) के साथ नाबाद लौटे।
Related Posts
Comments are closed.